Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk Net Worth: 400 बिलियन डॉलर से नीचे आई संपत्ति, आखिर क्यों घट रही एलन मस्क की रईसी?

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:48 PM (IST)

    दिसंबर के मध्य तक टेस्ला के शेयर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। उस वक्त निवेशकों को उम्मीद थी कि मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे संबंध कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। लेकिन उसके बाद से टेस्ला के शेयर 27 फीसदी गिर चुके हैं। मस्क की संपत्ति का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा टेस्ला के शेयरों और ऑप्शंस से जुड़ा है।

    Hero Image
    ट्रंप के साथ करीबी का मस्क को अभी फायदा नहीं हो रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। उनकी कुल नेटवर्थ दो महीनों में पहली बार 400 अरब डॉलर के नीचे आ गई है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मस्क की संपत्ति में तेजी से उछाल आया था। लेकिन, अब ठीक उसके उलट हो रहा है। आइए जानते हैं कि मस्क की संपत्ति में गिरावट की वजह क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों घट रही मस्क की नेटवर्थ?

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 5 नवंबर 2024 को आए। उसके बाद टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। दिसंबर के मध्य तक टेस्ला के शेयर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। उस वक्त निवेशकों को उम्मीद थी कि मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे संबंध कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। लेकिन, उसके बाद से टेस्ला के शेयर 27 फीसदी गिर चुके हैं। मस्क की संपत्ति का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा टेस्ला के शेयरों और ऑप्शंस से जुड़ा है। यही वजह है कि टेस्ला के शेयरों में गिरावट का असर मस्क की नेटवर्थ पर दिख रहा है।

    टेस्ला के शेयरों में गिरावट की वजह

    • इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
    • जर्मनी में बिक्री 59 फीसदी घटी है और यह 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर है।
    • चीन में बिक्री 11.5 फीसदी कम हुई, जहां टेस्ला को BYD जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
    • पिछला हफ्ता टेस्ला के लिए सबसे खराब रहा, जब उसके शेयर 11 फीसदी तक गिर गए।
    • सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और शेयर 3 फीसदी गिरकर $350.73 पर बंद हुए।

    मस्क के सियासी प्रभाव का टेस्ला पर असर

    मस्क ने ट्रंप प्रशासन से अपने संबंधों को मजबूत किया है। इससे उम्मीद थी कि इलेक्ट्रिक व्हीकल टैक्स सब्सिडी और सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक को लेकर नीतियां टेस्ला के पक्ष में बनेंगी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। मस्क ने फुल सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को टेस्ला की असली धरोहर बताया था, लेकिन निवेशकों का भरोसा अब कमजोर होता दिख रहा है। टेस्ला ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों में वॉल्यूम गाइडेंस भी हटा दिया, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई।

    स्पेसएक्स और OpenAI डील पर फोकस

    मस्क की टेस्ला में हिस्सेदारी उनकी कुल संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा बनी हुई है, लेकिन स्पेसएक्स और xAI जैसी कंपनियों में निवेश बढ़ने से टेस्ला का योगदान कम हो रहा है। स्पेसएक्स में मस्क की 42 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 136 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के भी मालिक हैं।

    मस्क ने चैटजीपीटी बनाने वाली OpenAI को भी खरीदने के लिए 95 अरब का ऑफर दिया है। हालांकि, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने उनके ऑफर को खारिज कर दिया है। उलटे ऑल्टमैन ने मस्क को ऑफर दिया है कि अगर वह एक्स को बेचना चाहें, तो उसे खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Trump Tariff War: ट्रंप को पहले कार्यकाल में भारी पड़ पड़ी थी टैरिफ वॉर, इस बार क्या होगा?

     

    comedy show banner
    comedy show banner