Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क, गौतम अदाणी या मुकेश अंबानी... कौन बनेगा दुनिया का पहला खरबपति?

    By Agency Edited By: Suneel Kumar
    Updated: Mon, 09 Sep 2024 06:23 PM (IST)

    इंफॉर्मा कनेक्ट एकेडमी की 2024 ट्रिलियन डॉलर क्‍लब रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर एलन मस्‍क (Elon Musk) होंगे जो टेस्‍ला (Tesla) स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) जैसी कंपनियों के साथ-साथ X के मालिक हैं। अगले तीन साल में उनकी नेटवर्थ 1 ट्रिलियन डॉलर यानी एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है। मस्क के बाद गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी जैसे भारतीय कारोबारी भी इस क्लब का हिस्सा बन सकते हैं।

    Hero Image
    एलन मस्क फिलहाल 237 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं।

    पीटीआई, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के करिश्माई सीईओ एलन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले खरबपति (कम से कम एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर की कुल संपत्ति) बन सकते हैं। भारतीय कारोबारी भी ज्यादा पीछे नहीं रहने वाले नहीं। अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी 2028 और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 2033 तक खरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो सकते हैं। यह जानकारी इंफॉर्मा कनेक्ट अकादमी की रिपोर्ट मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क कैसे बनेंगे पहले खरबपति?

    एलन मस्क फिलहाल 237 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। अगर उन्हें 2027 तक दुनिया का पहला खरबपति (Trillionaire) बनना है, तो उनकी संपत्ति में सालाना 110 फीसदी का इजाफा होने की जरूरत रहेगी। गौतम अदाणी अभी 100 अरब डॉलर से कम की संपत्ति के साथ विश्व अरबपति सूचकांक में 13वें स्थान पर हैं। अगर उनका बंदरगाहों से लेकर बिजली तक फैला साम्राज्य मौजूदा 123 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ना जारी रखता है, तो वह शायद दुनिया के दूसरे खरबपति बन सकते हैं।

    मुकेश अंबानी बनेंगे तीसरे खरबपति

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 111 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। हालांकि, वह ट्रिलियनेयर का दर्जा 2033 में हासिल कर सकते हैं। उनका तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र का समूह 2035 में ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप की स्थिति तक पहुंचने वाला है। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकलौती भारतीय कंपनी है, जो उस मुकाम तक पहुंच सकती है।

    ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप के निशान को छूने वाली कंपनियों में ताइवान की सेमीकंडक्टर निर्माता TSMC शामिल है। उसका मार्केट कैप अभी 893.7 बिलियन डॉलर है। वह अगले साल तक यह रुतबा हासिल कर सकती है। इसके बाद फार्मा दिग्गज एली लिली, ब्रॉडकॉम और टेस्ला का स्थान होगा।

    अभी तक कोई भी ट्रिलियनेयर नहीं

    इंफॉर्मा कनेक्ट अकादमी की रिपोर्ट के मुताबिक, "अभी तक दुनिया में किसी भी कारोबारी ने ट्रिलियनेयर का दर्जा हासिल करने का दावा नहीं किया है। हालांकि, कुछ संभावित मल्टी-बिलियनेयर उम्मीदवार हैं, जो शायद जल्द या कुछ समय बाद ट्रिलियनेयर बन जाएंगे"। एलन मस्क और गौतम अदाणी के बाद NVIDIA के फाउंडर जेन्सेन हुआंग, इंडोनेशियाई कारोबारी प्राजोगो पंगेस्टु, फ्रांसीसी व्यवसायी बर्नार्ड अर्नाल्ट और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग संभावित खरबपतियों की लिस्ट में शुमार हैं।

    अभी चंद कंपनियां ही हैं, जिन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर का वैल्यूएशन पार कर लिया है। इनमें Microsoft, Nvidia, Apple, Alphabet, Amazon, Saudi Aramco और Meta शामिल हैं। सबसे हालिया मामला अगस्त के अंत में वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे का है। Nvidia भी मई 2023 में 1 ट्रिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो गई। इसका वैल्यूएशन जून में 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिससे यह दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। इसमें Microsoft उससे आगे और Apple पीछे है।

    यह भी पढ़ें : Bajaj Housing Finance IPO में पैसे लगाएं या नहीं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय?