Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने Elon Musk, जानिए Adani और Ambani कौन से पायदान पर

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 03:03 PM (IST)

    बीते 24 घंटे में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दरअसल मस्क और पीएम मोदी के बीच मंगलवार को यूएम में बैठक हुई जिसके बाद मस्क ने टेस्ला के भारत में निवेश करने की बात कही थी।

    Hero Image
    Elon Musk became the second richest person in the world, know on which position Adani and Ambani are?

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को टेस्ला के सीईओर और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक दूसरे से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई इस बैठक में एलन मस्क ने बड़ा एलान किया कि वह अगले साल भारत आएंगें और टेस्ला भारत में निवेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क का इतना बोलना और फिर उनकी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिलना स्वाभाविक था। टेस्ला के शेयरों में इतना उछाल आया कि बीते 24 घंटे में मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर यानी 81,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।

    टेस्ला भारत में कर सकती है निवेश

    पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलातक के बाद मस्क ने बताया कि टेस्ल आने वाले कुछ साल में भारत में निवेश करेगी जो भारत के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा। मस्क ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टेस्ला का भारत का निवेश करना से अमेरिका और भारत के संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।

    5 फीसदी से ज्यादा बढ़े टेस्ला के शेयर

    कल अमेरिकी कारोबारी समय खत्म होने के बाद टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर 5.34 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए। इस बढ़त के बाद अब मस्क की नेटवर्थ 243 अरब डॉलर हो गई है। मस्क के नेट वर्थ में हुई इस वृद्धि से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है।

    कितनी घटी बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति

    बीते 24 घंटे में जहा एक तरफ एलन मस्क की संपत्ति बढ़ी है वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 5.75 अरब डॉलर यानी 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की घटी है जिसके बाद बर्नार्ड की संपत्ति घटकर 197 अरब डॉलर रह गई। इसके अलावा जेफ बेजोस की नेटवर्थ 212 मिलियन डॉलर बढ़कर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई और वो फोर्ब्स की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे पयादान पर हैं। 

    10वें पायदान पर मेटा के जुकरबर्ग

    फोर्ब्स की टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में वॉरेन बफे की संपत्ति 119 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर पर, स्टीव बाल्मर 117 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर, लैरी पेज 112 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर सर्गेई ब्रिन 106 अरब डॉलर के साथ नौंवे नंबर पर और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 104 अरब डॉलर के साथ दसवें पायदान पर मौजूद हैं।

    भारत के अरबपतियों का क्या हाल?

    भारत के दो अरबपती अदाणी और अंबानी का नाम भी फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में शामिल है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ 88.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं तो वहीं गौतम अदाणी 61.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं।