Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi NCR की इस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का खुलने जा रहा है आईपीओ, सिर्फ इतने रुपये लगाकर बन सकते हैं मालिक

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 09:57 AM (IST)

    Elin Electronics IPO आज से आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी को आईपीओ के जरिए 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 300 करोड़ रुपये का OFS होगा।

    Hero Image
    Elin Electronics ipo open today (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक और मौका आ गया है। एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को आम निवेशकों के लिए ओपन हो गया है और यह आईपीओ 22 दिसंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 60 शेयर होंगे। किसी निवेशक को आईपीओ में आवेदन करने के लिए कम से कम 14820 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी को इस आईपीओ के जरिए 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ओर से दी गई जानकरी के मुताबिक, इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू होगा, जबकि 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale- OFS) होगा। ओएफएस के जरिए मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के निवेशकों और प्रमोटर्स के पास जाता है न कि कंपनी के पास। आईपीओ के बाद कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 53.98 प्रतिशत से घटकर 32.93 प्रतिशत रह जाएगी।

    कर्ज कम करेगी कंपनी

    कंपनी के अनुसार, आईपीओ से मिलने वाली राशि में 88 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। सितंबर 2022 तक कंपनी पर कुल कर्ज 102.40 करोड़ रुपये का था। फ्रेश इशू में से बाकी बचे 37.80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गोवा के वर्ना में मौजूद फैक्ट्रियों को अपग्रेड और क्षमता विस्तार में किया जाएगा।

    मुनाफे में कंपनी

    एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स को वित्त वर्ष 2021- 22 कुल 1093.75 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 862.38 करोड़ रुपये की थी। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 के 34.86 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले वित्त वर्ष 2021- 22 में कंपनी को 39.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

    एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार

    एलिन दिल्ली में स्थापित एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में एलईडी लाइट, फैंस और किचन एप्लायंसेज बनाए जाते हैं। कंपनी के ग्राहकों में फिलिप्स, पैनासोनिक, उषा, हैवेल्स, बॉश का नाम शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें-

    मैच्योरिटी से पहले तोड़नी है FD तो जान लें इन बैंकों के नियम, जरा-सी गलती से डूब जाएगी मेहनत की कमाई

    कही-सुनी बातों पर न करें भरोसा, असल में इस आधार पर तय होता है आपका Cibil Score