Move to Jagran APP

शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का एम-कैप 98,235 करोड़ रुपये बढ़ा; रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी

M-Cap शीर्ष-10 फर्मों की एम-कैप रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी का अपना खिताब बरकरार रखा है। इसके बाद टीसीएस एचडीएफसी बैंक इंफोसिस एचयूएल आईसीआईसीआई बैंक एसबीआई बजाज फाइनेंस एलआईसी और एचडीएफसी का स्थान रहा।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 12:00 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 12:00 PM (IST)
शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का एम-कैप 98,235 करोड़ रुपये बढ़ा; रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी
Eight of top-10 firms add Rs 98,235 cr in m-cap; Infosys, TCS gainers

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के बीच शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ ने मिलकर पिछले सप्ताह अपनी बाजार पूंजी (M-Cap) में 98,234.82 करोड़ रुपये का इजाफा किया। आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) को सबसे अधिक फायदा हुआ। टॉप-10 पैक से एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ही फिसड्डी रहे।

loksabha election banner

इंफोसिस और टीसीएस को सबसे अधिक फायदा

इंफोसिस का मार्किट कैप 28,170.02 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 23,582.58 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 12,31,362.26 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्य17,048.21 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,256.39 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की कुल पूंजी 13,861.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,261.75 करोड़ रुपये हो गई।

एलआईसी और एसबीआई का कैसा रहा हाल

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एम-कैप 6,008.75 करोड़ रुपये बढ़कर 4,34,748.72 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,709.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,42,157.08 करोड़ रुपये हो गया। जबकि भारतीय स्टेट बैंक का वैल्यूएशन 2,186.53 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,584.52 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 1,668.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,220.18 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी का एम-कैप घटा

वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी का एम-कैप 4,599.68 करोड़ रुपये घटकर 4,27,079.97 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,390.73 करोड़ रुपये घटकर 7,92,860.45 करोड़ रुपये रहा।

बता दें कि पिछले सप्ताह शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिला। महंगाई पर काबू पाने और रुपये में बड़ी गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क मामूली रूप से उच्च स्तर पर समाप्त हुआ। पिछले सप्ताह अंतिम कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 89.13 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 58,387.93 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 350.39 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,649.19 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 15.50 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 17,397.50 पर बंद हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.