Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 या 7 जून, बकरीद पर किस दिन बंद रहेंगे बैंक, क्या शेयर बाजार में भी होगी छुट्टी?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:01 AM (IST)

    Eid-al-Adha 2025 Holiday भारत में बकरीद 7 जून को मनाई जाएगी। पहले 6 जून की तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन था वह दूर हो चुका है लेकिन बैंक में छुट्टी किस तारीख को होगी इसे लेकर अब भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आइये आपको बताते हैं क्या बैंक और शेयर बाजार बकरीद पर बंद रहेंगे।

    Hero Image
    बैंकों में बकरीद की छुट्टी को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन बढ़ा।

    नई दिल्ली. देश में बकरीद 7 जून को मनाई जाएगी यह साफ हो गया है, लेकिन अब सवाल है कि इस त्यौहार पर सरकारी छुट्टी (Eid-al-Adha 2025 Holiday) 6 जून को होगी या 7 जून को होगी, इसे लेक कंफ्यूजन बढ़ गया है। खासकर, शेयर बाजार और बैंक हॉलिडे की तारीख को लेकर लोग परेशान हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्या बकरीद के मौके पर स्टॉक मार्केट और बैंक बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरीद पर बंद रहेगा शेयर बाजार

    बकरीद के मौके पर 7 जून को बैंकों में छुट्टी होगी, साथ ही शेयर बाजार भी शनिवार होने के चलते बंद रहेंगे। स्टॉक मार्केट में बकरीद को लेकर कोई अवकाश नहीं है। बाजार में आखिरी पब्लिक हॉलिडे 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर था। इसके बाद अगली छुट्टी 15 अगस्त, शुक्रवार को होगी।

    क्या कल बंद रहेंगे बैंक?

    बकरीद के मौके पर प्राइवेट और सरकारी बैंकों में छुट्टी है। हालांकि, बैंकों ने कुछ चुनिंदा रीजन में बकरीद की छुट्टी घोषित की है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 7 जून, शनिवार को ईद-उज-जुहा के मौके पर बैंक में अवकाश रहेगा। हालांकि, यह छुट्टी अहमदाबाद, भुवनेश्वर और बेंगलुरु समेत अलग-अलग सर्किल में रहेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट के इस लिंक https://sbi.co.in/web/personal-banking/information-services/bank-calendar-holiday-list पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    वहीं, देश के प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक में भी बकरीद की छुट्टी 7 जून को रहेगी। बैंक ने साफ किया है कि इस दिन किसी भी ब्रांच में कोई कामकाज नहीं होगा।