Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Edible Oil: सस्ता हो सकता है खाने का तेल, सरकार ने कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी ऑयल के आयात शुल्क में दी छूट

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 11 May 2023 10:20 AM (IST)

    Edible Oil भारत सरकार कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के बीज के तेल के आयात पर शुल्क में छूट दी है। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नया आदेश 11 मई यानी आज से 30 जून तक प्रभावी होगा।

    Hero Image
    सरकार ने कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी ऑयल के आयात शुल्क से दी छूट (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। जल्द ही किचन में इस्तेमाल होने वाले खाने के तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है।  दरअसल, केंद्र सरकार ने टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत आने वाले कच्चे खाद्य तेल पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चे सोयाबीन और सनफ्लावर तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट दी गई है, साथ ही इन पर Agri Infra Cess भी नहीं लगेगा। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नया आदेश 11 मई यानी आज से 30 जून तक प्रभावी होगा। 

    क्या हुए बदलाव

    वित्त मंत्रालय ने कुछ शर्तों के अधीन 30 जून तक कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल के आयात को बुनियादी सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना और विकास उपकर से छूट दी है। शुल्क छूट केवल 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए TRQ (टैरिफ रेट कोटा) लाइसेंस रखने वाले आयातकों के लिए लागू है।

    टीआरक्यू के तहत, अपेक्षाकृत कम टैरिफ पर आयात की एक निश्चित मात्रा की अनुमति दी जाती है। एक बार इस सीमा के समाप्त हो जाने के बाद अतिरिक्त आयात पर उच्च टैरिफ लागू होता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा आयातकों को TRQ आवंटित किया जाता है।

    मंत्रालय ने कहा कि यह अधिसूचना 11 मई, 2023 को लागू होगी और इस अधिसूचना में निहित शर्तें 30 जून, 2023 के बाद लागू नहीं होंगी।