भारत की कंपनी ने लंदन में पाकिस्तान को दिया घाव, Ind Vs Pak सेमीफाइनल मुकाबले से हटाई स्पॉन्सरशिप
भारत की टूर एंड ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से खुद को हटा लिया है। भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला रद्द हुआ था। अब सवाल यह है कि क्या सेमीफाइनल मुकाबला भी रद्द होगा?

नई दिल्ली। भारत की टूर एंड ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने देशहित में बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट 2025 (World Championship of Legends Cricket 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से स्पॉन्सरशिप (EaseMyTrip withdraws sponsorship) हटा ली है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच भी नहीं खेला था। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सबसे पहले इसका विरोध किया था। लेकिन अब इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं।
EaseMyTrip ने WCL के Ind Vs Pak सेमीफाइनल से खुद को हटाया
दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमला करने वाले आतंकी संगठन ने पाकिस्तान की धरती से बैठकर इसे अंजाम दिया था। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का बहिष्कार किया। इसी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने का निर्णय लिया।
ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने घोषणा की है कि कंपनी चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल से जुड़ी नहीं होगी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस फैसले को राष्ट्रीय हित और इस विश्वास के साथ लिया गया है कि "आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।"
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक नए प्रारूप वाला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में पुराने रिटायर्ड खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। भारत चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन और अन्य टीमों की विशेषता वाला यह टूर्नामेंट प्रशंसकों की पुरानी यादें ताजा करने के साथ-साथ पुराने खिलाड़ियों को यादें ताजा करने का मौका भी देती है।
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
इंडियन चैंपियन टीम ने वेस्टइंडीज चैंपियन टीम पर शानदार जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 13.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना जरूरी थी।
पाकिस्तान के साथ मुकाबला
इस जीत से भारत अंक तालिका में सबसे नीचे से चौथे स्थान पर पहुंच गया और अब सेमीफाइनल में उसका सामना पाकिस्तान चैंपियन से होगा। लेकिन सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलेगी? इन्हीं सवालों के बीच ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल से स्पॉन्सरशिप हटाने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।