Q2 Result Live: सेल का प्रॉफिट 53% घटा, भेल का तीन गुना बढ़कर ₹375 करोड़ पर पहुंचा; HPCL देगी 5 रुपये का डिविडेंड
29 अक्टूबर को L&T, कोल इंडिया, वरुण बेवरेज, सीजी पावर, भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एनएमडीसी जैसे शेयर के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड एचपीसीएल, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत 64 कंपनियां अपने नतीजे जारी करने वाली हैं।
-1761721552182.webp)
29 अक्टूबर को 64 कंपनियां जारी करने वाली हैं अपने तिमाही नतीजे
Q2 Result Live: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन जारी है और 29 अक्तूबर को L&T, कोल इंडिया, सीजी पावर, एचपीसीएल, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पी बी फिनटेक, एनएमडीसी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड समेत 64 कंपनियां अपने नतीजे जारी करने वाली हैं।
वरुण बेवरेजेज ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को Q2(जुलाई-सितंबर) में 741 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। यह कैलेंडर वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के 619.6 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 19.6% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। इस बीच, कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 2% से अधिक बढ़कर 5,047.7 करोड़ रुपये हो गया।
HPCL का प्रॉफिट ₹3,859 करोड़ रहा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड Q2 FY26 परिणाम: कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,859 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹143 करोड़ था। राजस्व ₹1,10,323 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹108,196 करोड़ से अधिक है। सकल राजस्व मार्जिन 3.12 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 8.8 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Q2 Results Live Updates: HPCL देगी हर शेयर पर ₹5 का डिविडेंड
एचपीसीएल (HPCL Dividend) ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26) के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर, 2025 तय की गई है और पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड का पेमेंट 27 नवंबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।
Q2 Results Live Updates : सेल का प्रॉफिट 53% घटा
SAIL net profit down: सेल का नेट प्रॉफिट ₹419 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹897 करोड़ से 53.3% कम है। वहीं राजस्व ₹24,675 करोड़ से 8.2% बढ़कर ₹26,704 करोड़ हो गया। EBITDA ₹2,528 करोड़ रहा, जो ₹2,913 करोड़ से 13.2% कम है। मार्जिन भी 11.8% से घटकर 9.5% पर पहुंच गया है।
Q2 Results Live Updates: BHEL नेट प्रॉफिट 254% फीसदी बढ़ा
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने बुधवार, 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा की, जिसमें कंपनी का शुद्ध लाभ ₹106 करोड़ से बढ़कर ₹375 करोड़ हुआ, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 253.7% अधिक है। राजस्व ₹7,512 करोड़ बनाम ₹6,584 करोड़, सालाना आधार पर 14.09% की वृद्धि है। EBITDA ₹580 करोड़ बनाम ₹274 करोड़, सालाना आधार पर 111.61% की वृद्धि है।वहीं मार्जिन 7.72% बनाम 4.16% है।
Q2 Results Live Updates: L&T का प्रॉफिट 15.6% बढ़ा
L&T Q2 FY26 results: L&T राजस्व ₹67,984 करोड़ बनाम ₹61,555 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 10.4% की वृद्धि है। वहीं EBITDA ₹6,807 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹6,362 करोड़ से 6.9% अधिक है। मार्जिन 10.01% बनाम 10.34% रहा।
Q2 Results Live Updates: CG Power नेट प्रॉफिट 30% बढ़ा
CG पावर का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 30% बढ़ा है। वहीं राजस्व में ₹2,923 करोड़ बनाम ₹2,413 करोड़, सालाना आधार पर 21% की वृद्धि देखने को मिली। शुद्ध लाभ ₹221 करोड़ से बढ़कर ₹287 करोड़ हुआ, सालाना आधार पर 30% की वृद्धि है। EBITDA ₹295 करोड़ से बढ़कर ₹377 करोड़ हुआ यह सालाना आधार पर 27.4% की वृद्धि है। EBITDA मार्जिन 12.2% के मुकाबले 12.8% पर रहा।
NMDC Q2 Result: एनएमडीसी को हुआ 41 फीसदी का नेट प्रॉफिट
NMDC Q2 Result: एनएमडीसी को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,682.65 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। यह वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 1,195.63 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से सालाना आधार पर 41% की वृद्धि दर्शाता है। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी लगभग 30% बढ़कर 6,378.11 करोड़ रुपये हो गया।
Coal India Q2 Result: कोल इंडिया के मुनाफे में गिरावट, कंपनी का रेवेन्यू भी कम रहा
कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 4,354 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की समान तिमाही के 6,289 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 31% कम है। ऐसे में सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में कमी देखने को मिली है। इस बीच, कंपनी का परिचालन राजस्व 3% से अधिक घटकर 30,187 करोड़ रुपये रह गया।
Q2 Results Live Updates:सनोफी इंडिया का प्रॉफिट 7.5% घटा
Q2 Results Live Updates: फार्मा कंपनी सनोफी इंडिया ने सितंबर तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 7.54% की गिरावट के साथ ₹76 करोड़ की गिरावट दर्ज की, जबकि एक साल पहले यह ₹82.2 करोड़ थी।
Q2 Result Live: पॉलिसी बाजार, महानगर गैस और रेडिको खेतान के नतीजों पर भी रहेगी नजर
29 अक्तूबर को करीब 64 कंपनीज वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली हैं। इनमें अपार इंडस्ट्रीज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, BHEL, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL), महानगर गैस (MGL),PB फिनटेक (पॉलिसीबाज़ार), रेडिको खेतान, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, रेमंड लाइफस्टाइल और यूनाइटेड ब्रुअरीज (UBL) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Q2 Results LIVE: वरुण बीवरेज 741 करोड़ रुपये का मुनाफा, नतीजों से 7% उछला शेयर
Varun Beverages Result: वरुण बेवरेजेज को Q2(जुलाई-सितंबर) में 741 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 19.6% की वृद्धि हुईहै। वहीं,कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 2% से अधिक बढ़कर 5,047.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ओर से दिए इन शानदार नतीजों के बाद वरुण बीवरेज के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछल गए हैं और 490 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
