Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E Shram Portal पर पंजीकरण के साथ मिलते हैं मुफ्त इंश्योरेंस समेत कई फायदे, करोड़ों लोग ले चुके हैं लाभ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 01:00 PM (IST)

    E Shram Card ई-श्रम पोर्टल को सरकार की ओर से 2020 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सरकार द्वारा पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को दो लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    E Shram Portal benefits and registration step by step Process

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन उत्थान के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें लोगों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का नाम ई-श्रम पोर्टल है। इसे सरकार द्वारा कोरोना के समय 2020 में शुरू किया गया था। इसका लाभ असंगठित क्षेत्र को ऐसे लोगों को दिया जाता है, जिन्हें ESIC और EPFO का लाभ नहीं मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक असंगठित क्षेत्र के लोगों का डाटा तैयार किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों तक महामारी और आपातकालीन स्थिति में आसानी मदद पहुंचा सकती है। दिसंबर 2022 तक इस पोर्टल पर रजिस्टर श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार चली गई थी।

    ई-श्रम कार्ड के लाभ

    e-Shram Portal पर पंजीकरण कराने वाले लोगों को सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड जारी किए जाते हैं। ई-श्रम कार्ड धारक को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)के तहत दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। अगर किसी श्रमिक दुर्घटना में मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, अगर कोई मजदूर आंशिक विकलांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

    कौन करा सकता है ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

    ई-श्रम पोर्टल पर 16 से 59 वर्ष में दुकान में काम करने वाला हेल्पर, मजदूर, सेल्समैन और गिग वर्कर आदि पंजीकरण करा सकते हैं।

    ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के आधार जरूरी

    ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए किसी भी श्रमिक के पास आधार होना जरूरी है। साथ ही आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए, जिससे कि आप ऑनलाइन आसानी से अपना पंजीकरण इस योजना में करा सके।

    ई-श्रम पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण

    • सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in ओपन करें।
    • फिर 'Register on e-SHRAM' पर क्लिक करें।
    • आधार के साथ लिंक फोन नंबर डालें।
    • फिर मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें।
    • फिर फॉर्म खुलकर आएगा और इसमें मांगी गई जानकारी भरें।
    • मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
    • आपका पंजीकरण पूरा हो गया है।