Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिजिकल पैन कार्ड के साथ पा सकते हैं e PAN Card, इन स्टेप को फॉलो के जरिए आसानी से करें डाउनलोड

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 05:30 PM (IST)

    आज आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड को भी आईडी-प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक जरूरी दस्तावेज है। यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है। अगर कभी आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आप आसानी से ई-पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आप किन स्टेप को फॉलो करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    फिजिकल पैन कार्ड के साथ पा सकते हैं e PAN Card

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Download e-PAN Card: देश के सभी नागरिक किसी ना किसी जरिये से सरकार को टैक्स का भुगतान करते हैं। देश में सभी नागरिक के पास पैन कार्ड (Pan Card) का होना बहुत जरूरी है। जिस तरह आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे पहचान की तौर पर काम करता है ठीक उसी तरह पैन कार्ड भी हर टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बैंक में अकाउंट ओपन करने के साथ कई और सरकारी कामों के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है। पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, इस वजह से हम इसे काफी सावधानी से रखते हैं। अगर कभी गलती से हमारा पैन कार्ड खो जाता है तो क्या हम दूसरे पैन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। आपको बता दें कि अब आप आसानी से ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) को डाउनलोड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - Pan Card: किसी काम का है या बेकार हो चुका है आपका पैन कार्ड? एक आसान ट्रिक से खुल जाएगा सस्पेंस

    ई-पैन की सुविधा लोगों को तुरंत पैन कार्ड उपलब्ध करने के लिए शुरू की गई। इस सुविधा का लाभ उठाकर लोग तुरंत पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह कार्ड आधार कार्ड का ई-केवाईसी के वेरिफिकेशन करने के बाद जारी किया जाता है। ई-पैन कार्ड निशुल्क है। इसका मतलब है कि आप इस कार्ड को पीडीएफ के तौर पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

    कैसे करें ई-पैन कार्ड डाउनलोड

    • आपको ई-फाइलिंग पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाकर Instant e-PAN पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद ई-पैन पेज ओपन होगा, यहां आप Get New e-PAN का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
    • अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करें और चेक बॉक्स को मार्क करके आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
    • अब आपको अपने फोन में आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करना है।
    • इसके बाद आपको फिर से चेक बॉक्स को मार्क करके आगे बढ़ें को सिलेक्ट करना है।
    • अब आप आधार की डिटेल्स को यूआईडीएआई (UIDAI) के साथ वैलिड करके चेक बॉक्स को मार्क करना है।
    • आगे बढ़ें को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर शो होगा।
    • अब आपको पेज पर व्यू ई-पैन और डाउनलोड ई-पैन का ऑप्शन शो होगा।
    • आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट करके ई-पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - Pan Card में गलत हो गया नाम, पता या जन्मतिथि तो Online कर सकते हैं अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस