Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक निर्यात केंद्र से ई-कामर्स निर्यात को मिल रहा प्रोत्साहन, छोटे कारोबारियों को भी डाकघर कर रहा मदद

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 12:52 AM (IST)

    देश के विभिन्न शहरों में डाक निर्यात केंद्र खुलने से अब छोटे निर्यातकों को निर्यात करने में काफी आसानी हो रही है। डाक विभाग ने इस साल के अंत तक 1000 डाक निर्यात केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। डाक विभाग के मुताबिक खिलौना स्पो‌र्ट्स गुड्स चाय कॉफी जैसे सामान का डाक निर्यात केंद्र से काफी अधिक निर्यात शुरू हो गया है।

    Hero Image
    डाक निर्यात केंद्र खुलने से हो रहा छोटे कारोबारियों को मदद। फाइल फोटो।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के विभिन्न शहरों में डाक निर्यात केंद्र खुलने से अब छोटे निर्यातकों को निर्यात करने में काफी आसानी हो रही है। इसकी सबसे मुख्य वजह है कि छोटे निर्यातकों को विदेश में माल भेजने के लिए अब कस्टम क्लीयरेंस के लिए कस्टम विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। डाक निर्यात केंद्र में ऑनलाइन ही उन्हें कस्टम क्लीयरेंस की सुविधा मिल जा रही है। इस साल अप्रैल से लेकर अब तक देश भर में 700 डाक निर्यात केंद्र खोले जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल के अंत तक 1000 डाक निर्यात केंद्र खोलने का लक्ष्य

    डाक विभाग ने इस साल के अंत तक 1000 डाक निर्यात केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। डाक विभाग के मुताबिक, खिलौना, स्पो‌र्ट्स गुड्स, चाय, कॉफी जैसे सामान का डाक निर्यात केंद्र से काफी अधिक निर्यात शुरू हो गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मंजू कुमार ने सोमवार को विश्व डाक दिवस के अवसर पर बताया ई-निर्यातकों को पार्सल बुक करने के लिए भी डाक घर आने की जरूरत नहीं है। वे अपने कार्यालय या यूनिट से ही पार्सल बुकिंग कर सकते हैं और डाक विभाग उनके पार्सल को कलेक्ट कर लेगा।

    ई-निर्यात के जरिए भेजा जा सकता है अधिकतम किग्रा का समान

    उन्होंने बताया कि ई-निर्यात के जरिए अधिकतम 35 किलोग्राम का सामान भेजा जा सकता है। माल भेजने के लिए अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग शुल्क हैं। ई-निर्यात वाले सामान के ट्रैकिंग के लिए 40 देशों के साथ समझौता किया गया है। कुमार ने बताया कि घरेलू स्तर के कारोबारी भी डाक विभाग की मदद से ई-कामर्स से जुड़ा कारोबार कर सकते हैं। डाक विभाग की बुक नाऊ पे लैटर स्कीम के जरिए कोई भी कारोबारी डाक विभाग के साथ समझौता कर देश भर में कहीं भी अपने सामान को भेज सकता है।

    यह भी पढे़ंः  बैंक अकाउंट खुलवाने के बदल गए नियम, मौजूदा ग्राहकों पर क्या होगा असर

    महिला सम्मान बचत स्कीम में 18 लाख से अधिक खाते

    चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाई गई महिला सम्मान बचत योजना के तहत देश भर में अब तक 18,08710 खाते खोले जा चुके हैं जिसमें 11,546 करोड़ रुपए जमा है। इस साल बजट में महिला सम्मान बचत स्कीम लाने की घोषणा की गई थी।

    यह भी पढ़ेंः India Post ने शुरू किया नया पायलट प्रोजेक्ट, दो लाख PLI एजेंटों के सीधे खाते में आएंगे पैसे