Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीवीके फाउंडेशन ने की 'एनर्जी इनोवेशन अवार्ड्स' की घोषणा, ऊर्जा क्षेत्र में इनोवेटर्स को मिलेगा सम्मान

    डीवी कपूर फाउन्डेशन ने एनर्जी इनोवेशन अवॉर्ड्स की घोषणा की है जिसका उद्देश्य भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में योगदान करने वाले इनोवेटर्स को सम्मानित करना है। पुरस्कार दो श्रेणियों में दिए जाएंगे युवा इनोवेटर्स के लिए 100000 के दो पुरस्कार और प्रौद्योगिकीय प्रगति के लिए 1000000 का एक पुरस्कार। मूल्यांकन पद्म विभूषण डॉ. अनिल काकोड़कर की अध्यक्षता में होगा। यह पहल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए है।

    By Digital Desk Edited By: Amit Singh Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    इनोवेटर्स को सम्मानित करने के लिए एनर्जी इनोवेशन अवॉर्ड्स की घोषणा

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एनटीपीसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं भारत सरकार में विद्युत, भारी उद्योग, रसायन एवं पेट्रोरसायन मंत्रालयों के पूर्व सचिव डी वी कपूर के परिवार द्वारा स्थापित डीवी कपूर (डीवीके) फाउन्डेशन ने डीवीके फाउन्डेशन एनर्जी इनोवेशन अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इस अग्रणी पहल का उद्देश्य भारत के एनर्जी सेक्टर में योगदान देने वाले इनोवेटर्स को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पुरस्कार हर साल दिए जाएंगे। एनटीपीसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व सचिव डी वी कपूर के 97वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 9 सितम्बर 2025 को दिल्ली-एनसीआर में आयोजित विशेष समारोह के साथ इन पुरस्कारों की शुरूआत हुई।

    ये पुरस्कार दो श्रेणियों में पेश किए गए हैं- 38 वर्ष से कम उम्र के युवा इनोवेटर्स के लिए रु 1,00,000 के दो पुरस्कार तथा उल्लेखनीय प्रोद्यौगिकी प्रगति के लिए रु 10,00,000 का एक पुरस्कार, जो सभी आयु वर्गों के लिए खुला है। पहले संस्करण के लिए देश के कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों एवं संगठनों जैसे आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, एनआईटी राउरकेला, सीएसआईआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, उर्जानोवा सी प्रा. लिमिटेड, एनटीपीसी नेत्रा, एमएनएनआईटी अलाहाबाद, सीएसआईआर-एनआईआईएसटी थिरूवनंतपुरम, सीएसआईआर-सीईसीआरआई चेन्नई और आईआईटी जोधपुर से नामांकन प्राप्त हो चुके हैं।

    मूल्यांकन की प्रक्रिया एटोमिक एनर्जी कमीशन के पूर्व चेयरमैन पद्म विभूषण डॉ अनिल काकोड़कर की अध्यक्षता में विशिष्ट जूरी द्वारा की जाएगी। इस जूरी में शामिल अन्य प्रतिष्ठित दिग्गज हैं- डॉ रंगन बैनर्जी, डायरेक्टर, आईआईटी दिल्ली; आर वी शाही, पूर्व-सचिव, विद्युत मंत्रालय और चेयरमैन, इंडिया पावर फोरम; अजय शंकर, पूर्व सचिव, विद्युत मंत्रालय और डिस्टिंग्विश्ड फैलो, टीईआरआई; विक्रम एस मेहता, पूर्व चेयरमैन, शैल इंडिया और चेयरमैन, ब्रूकिंग इंस्टीट्यूशन्स; डॉ एसएसवी रामाकुमार, पूर्व निदेशक, आर एंड डी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन तथा डॉ अजय माथुर, महानिदेशक, इंटरनेशनल सोलर अलायन्स।

    इन पुरस्कारों को सालाना संस्थान के रूप में स्थापित कर डीवीके फाउन्डेशन ने भारत के स्वच्छ उर्जा रूपान्तरण को गति प्रदान करने और ऐसा मंच तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है जो राष्ट्रीय एवं विश्वस्तर पर प्रासंगिक समाधानों को बढ़ावा देकर विद्युत, हाइड्रोकार्बन, एनर्जी स्टोरेज एवं आधुनिक सामग्री में अनुसंधान एवं इनोवेशन को प्रोत्साहित करे।

    डीवीके फाउन्डेशन का औपचारिक उद्घाटन डी वी कपूर के 95 जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया था। फाउन्डेशन शिक्षा के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के उर्जा सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। कपूर की दूरदृष्टा विरासत को आगे बढ़ाते हुए फाउन्डेशन दोहरे मिशन की ओर कार्यरत हैः समाज के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के बच्चों को सशक्त बनाना तथा सालाना अवॉर्ड्स के माध्यम से उर्जा सेक्टर में आधुनिक इनोवेशन को बढ़ावा देना।