Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएस ग्रुप ने अपने 93वें स्थापना दिवस पर 'अ ड्रीम इन अ मिलियन मेटाफ़र्स’ नामक पहला एनएफ़टी लॉन्च किया

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 03:51 PM (IST)

    डीएस ग्रुप की स्थापना साल 1929 में हुई थी। इस साल इसका 93वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया में एक बेंचमार्क स्थापित करने के उद्देश्य से ग्रुप ने इस सुनहरे मौक़े को एक पूरे युग की तरह मनाया है।

    Hero Image
    संस्थापक श्री लाला धरमपाल जी और श्री सत्यपाल 'सुगंधी'

    नई दिल्ली: डीएस ग्रुप (धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप) एक मल्टी-बिज़नेस कॉर्पोरेशन है और अग्रणी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में से एक ग्रुप, जिसकी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में एक मज़बूत मौजूदगी दर्ज़ है।  

    डीएस ग्रुप की स्थापना साल 1929 में हुई थी। इस साल इसका 93वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया में एक बेंचमार्क स्थापित करने के उद्देश्य से ग्रुप ने इस सुनहरे मौक़े को एक पूरे युग की तरह मनाया है। इस शुभ अवसर को चिन्हित करने के लिए डीएस ग्रुप ने अपने संस्थापक श्री लाला धरमपाल जी और श्री सत्यपाल 'सुगंधी' के अद्वितीय विचारों को आगे बढ़ाते हुए अपना पहला एनएफ़टी लॉन्च किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘अ ड्रीम इन अ मिलियन मेटाफ़र्स’ नामक इस एनएफ़टी में कुल 93 विशिष्ट छवियाँ हैं, जो डीएस ग्रुप के संस्थापकों की समृद्ध विरासत को बख़ूबी दर्शाती हैं। डीएस ग्रुप ने अपने हर एक ऐतिहासिक लम्हों को जीवंत रखने के उद्देश्य से, वेब 3.0 माइक्रोसाइट का निर्माण किया है, जो इस ग्रुप की अनोखी कहानी को हू ब हू दर्शाता है।

    श्री लाला धर्मपाल जी, जो करनाल के निवासी थे, उन्होंने पुरानी दिल्ली में आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले चांदनी चौक में इत्र की दुकान के साथ शानदार व्यापार की यात्रा शुरू की थी। उनके ही पदचिह्नों पर चलते हुए, उनके पुत्र श्री सत्यपाल ‘सुगंधी’ ने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया और पूरी दुनिया में इसे मशहूर बनाया है। 

    भारत के कुछ पसंदीदा ब्रांड्स, जैसे- Rajnigandha, Catch, Pulse, Pass Pass, Tulsi, Rajnigandha Silver Pearls, Birthright, BABA, Ksheer, Nature’s Miracle आदि के साथ-साथ लग्ज़री रिटेल और होस्पिटालिटी के सेक्टर के कई बड़े ब्रांड्स, जैसे- Manu Maharani, Namah, Uncafe, Le Marche and L’Opera के ज़रिए डी.एस. ग्रुप ने अपनी मज़बूत जगह बनाई है। डीएस ग्रुप नैतिकता और मूल्यों के साथ उत्कृष्ट उत्पादों को बनाने में विश्वास रखता है।

    इस अवसर पर ग्रुप के वाइस चैरमान श्री राजीव कुमार ने कहा कि “हम सदैव अपने संस्थापकों के सिद्धांतों से ही अपनी संस्था का संचालन करते है. गुणवत्ता और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से आज भी हम प्रेरणा लेते है. यह एनएफ़टी एक स्मृतिचिन्ह है हमारे संस्थापकों के मूल्यों का, उनके आदर्शों का, जिसे इस नयी तकनीक के द्वारा हम आम जन मानस तक पहुँचाना चाहते है. यह हमारे संस्थापकों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।”

    डीएस ग्रुप की कहानी: https://foundersday.dsgroup.com