अगले हफ्ते खुलेगा ड्रोन कंपनी ideaForge का IPO, जानिए आईपीओ की प्राइस बैंड से लेकर सभी डिटेल
ड्रोन कंपनी ideaForge का आईपीओ 26 जून से लेकर 29 जून तक खुलेगा। कंपनी को इस आईपीओ से 567 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 192.27 करोड़ रुपये की है। (फोटो- जागरण फाइल)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge टेक्नोलॉजी ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 638 रुपये से लेकर 672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की ओर से जारी किए जाने वाले इस पब्लिक इश्यू का साइज 567 करोड़ रुपये होगा।
कब खुलेगा ideaForge का आईपीओ?
ideaForge का आईपीओ आम जनता के लिए 26 जून से लेकर 29 जून तक खुलेगा। आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा, जबकि 48,69,712 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। इसमें कर्मचारियों के रिजर्व रखा गया हिस्सा भी शामिल है। लोउर बैंड के हिसाब से आईपीओ का साइज 550.69 करोड़ और अपर बैंड के हिसाब से आईपीओ का साइज 567.24 करोड़ रुपये होगा। इसका लॉट साइज करीब 22 शेयरों का होगा और एक निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा।
कहां होगा आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल?
आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी 50 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करने, 135 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल गैप को पूरा करने और 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट में किया जाएगा और बाकी बचे पैसे का उपयोग कोरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने जुटाए 60 करोड़ रुपये
पिछले हफ्चे कंपनी ने 60 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ प्लेटमेंट के दौरान जुटाए हैं। कंपनी में टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड- सीरीज 9 और 10, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और थिंक इन्वेस्टमेंट्स पीसीसी सहित संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया है।
क्या करती है ideaForge?
ideaForge एक ड्रोन कंपनी है। इसकी स्थापना मुंबई में हुई थी। कंपनी को कई निजी इक्विटी फर्म्स का निवेश भी हासिल है। इसमें क्वालकॉम एशिया, इन्फोसिस और Celesta कैपिटल ने भी निवेश किया हुआ है। कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 192.27 करोड़ रुपये की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।