Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दवा पीनी पड़ती है', टैरिफ पर अड़े ट्रंप, वैश्विक अर्थव्यवस्था और अमेरिका शेयर मार्केट की गिरावट पर दी सफाई

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 06:36 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि विदेशी सरकारों को शुल्क हटवाने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने टैरिफ को दवा बताते हुए कहा कि कभी-कभी कड़वी दवा जरूरी होती है। ट्रंप ने यूरोप और एशिया के नेताओं से बात की है जो टैरिफ में छूट की अपील कर रहे हैं जबकि अमेरिका इस सप्ताह 50% तक टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा।

    Hero Image
    एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि विदेशी सरकारों को अमेरिकी टैरिफ (शुल्क) हटवाने के लिए "बहुत सारा पैसा" देना होगा।

    अमेरिकी राष्ट्रपति से टैरिफ की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में आई अस्थिरता और शेयर मार्केट की गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टैरिफ एक तरह की दवा है और कई बार 'कड़वे घूंट' पीने पड़ते हैं। ट्रंप ने कहा कि भले ही इसका असर फिलहाल बाजार पर पड़ रहा हो, लेकिन यह अमेरिका की दीर्घकालिक सेहत के लिए जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर मार्केंट की गिरावट चिंता का विषय नहीं: ट्रंप

    एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिकी शेयर बाजार में आ रही भारी गिरावट की कोई चिंता नहीं है। पिछले कुछ समय में अमेरिकी स्टॉक्स से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 500 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यू साफ हो चुकी है, लेकिन ट्रंप ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि कुछ भी नीचे जाए। लेकिन कई बार कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।"

    यूरोप और एशिया के नेताओं से हुई बातचीत

    ट्रंप ने बताया कि उन्होंने सप्ताहांत में यूरोप और एशिया के कई नेताओं से बात की है। इन देशों के नेता उनसे टैरिफ में राहत देने की अपील कर रहे हैं, क्योंकि इस सप्ताह अमेरिका 50 प्रतिशत तक के भारी शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि कई विदेशी सरकारें इस टैरिफ को हटवाने के लिए बातचीत करना चाहती हैं, लेकिन अमेरिका की मंशा साफ है। अगर वे रियायत चाहते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी।

    ट्रंप ने टैरिफ को बताया 'खूबसूरत'

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा है कि टैरिफ खूबसूरत चीज है। उन्होंने कहा, "चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारे पास बहुत बड़ा वित्तीय घाटा है। इस समस्या का समाधान केवल टैरिफ के जरिए हो सकता है, जो अब अमेरिका में अरबों डॉलर ला रहा है। वे पहले से ही प्रभावी हैं, और देखने में बहुत सुंदर हैं। इन देशों के साथ अधिशेष स्लीपी जो बिडेन के "राष्ट्रपतित्व" के दौरान बढ़ा है। हम इसे पलटने जा रहे हैं। किसी दिन लोगों को एहसास होगा कि टैरिफ, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, एक बहुत ही सुंदर चीज है।"

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ पर दुनिया भर में हलचल! 50 से ज्यादा देश वार्ता के लिए तैयार

     

    comedy show banner
    comedy show banner