Apple को भारत iPhone बनाने और बेचने से नहीं रोक पाए ट्रंप, अकेले India में बेच डाले ₹80 हजार करोड़ के उत्पाद
पिछले वित्तीय वर्ष में Apple ने भारत में लगभग 9 बिलियन डॉलर मूल्य के उत्पाद बेचे हैं। जिसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान iPhone की बिक्री सबसे आगे रही और मैकबुक की मांग में भी बढ़ोतरी हुई। एपल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भी लगातार बढ़ा रहा है। अब हर पांच में से एक आइफोन भारत में बन रहा है। कंपनी चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Tariffs) ने एप्पल जैसी अमेरिकी कंपनियों को भारत में आईफोन बनाने से रोकने को कहा था। लेकिन Apple ने ट्रंप की एक न सुनी। पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने भारत में जमकर फोन बनाए और बेचे। पिछले वित्त वर्ष में भारत में एप्पल की वार्षिक बिक्री लगभग 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 80 हजार करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड पर पहुंच गई। यह इसके प्रमुख उपकरणों के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग का संकेत है। क्योंकि कंपनी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में अपने खुदरा कारोबार को बढ़ा रही है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि मार्च तक के 12 महीनों में राजस्व में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8 अरब अमेरिकी डॉलर थी। बिक्री में Apple के प्रमुख iPhone की हिस्सेदारी सबसे ज़्यादा रही, और मैकबुक कंप्यूटरों की माँग में भी तेज़ी आई।
Apple के लिए प्रमुख बाजार बना भारत
एप्पल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस उछाल की रिपोर्ट पहले नहीं की गई थी। क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया स्थित इस कंपनी के लिए एक ऐसे समय में एक बड़ी उपलब्धि है जब यह दुनिया भर में मोबाइल उपकरणों की बिक्री में आई गिरावट से जूझ रही है। हालाँकि भारत अभी भी इसके कुल कारोबार का एक छोटा सा हिस्सा है, फिर भी कंपनी एक ऐसे देश में निवेश कर रही है जिसके आने वाले वर्षों में एक प्रमुख बाजार बनने की उम्मीद है।
Apple का यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वैश्विक स्तर पर एपल के मोबाइल उत्पादों की बिक्री स्थिर हो गई है। एपल ने भारत में अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करते हुए हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में एक-एक नए स्टोर खोले हैं। एपल अपने सबसे बड़े विदेशी बाजार चीन में अस्थिर मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है। चीन में लगातार दो साल की गिरावट के बाद अप्रैल-जून 2025 तिमाही में एपल की बिक्री में केवल 4.4 प्रतिशत की वृद्धि रही है।
5 में से 1 आईफोन भारत में बन रहा
वर्ष 2024 में अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत एपल के लिए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार रहा है। एपल लगातार भारत में अपनी मैन्यूफैक्च¨रग बढ़ा रही है। अब हर पांच में से एक आइफोन का निर्माण भारत में हो रहा है। इसके साथ ही देश में कुल पांच फैक्टि्रयों में एपल के उत्पादों का निर्माण हो रहा है। चीन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से एपल भारत में मैन्यू्फैक्च¨रग इकोसिस्टम का विस्तार कर रही है। हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में नए स्टोर की घोषणा करते समय एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि कंपनी भारत में ग्राहकों के लिए अपनी तकनीक का सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए उत्साहित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।