सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 25 प्रतिशत ऑटो टैरिफ, किन-किन इंडियन कंपनियों के शेयर पर दिखेगा असर

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:41 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही शेयर बाजार के नेशनल स्टॉक एक्सेज के निफ्टी ...और पढ़ें

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद इन कंपनियों के शेयर पर हुआ असर

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर में टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ये 25 फीसदी टैरिफ 2 अप्रैल से लागू किया जाएगा। ट्रंप ने ओवल ऑफिस के एक कार्यकम के दौरान ये घोषणा की है कि अमेरिका में इंपोर्ट या निर्यात होने वाली विदेशी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि उनका ये फैसला स्थिर है और इसे अब बदला नहीं जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का असर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों पर देखने को मिला है। वहीं कई दिग्गज ऑटो कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है।

    ऑटो सेक्टर में हुई भारी बिकवाली

    शेयर बाजार की आज लाल निशान पर शुरुआत हुई थी। लेकिन धीरे-धीरे शेयर बाजार में रिकवरी होने लगी। अभी स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी लिखते समय एनएसई निफ्टी में ऑटो सेक्टर के शेयर 0.70 फीसदी गिर चुके हैं।

    इसके साथ फार्मा सेक्टर में भी भारी बिकवाली हो रही है।

    ऑटो सेक्टर की इन कंपनियों पर हुआ असर

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप के टैरिफ का असर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों पर देखने को मिला है। इन प्रभावित कंपनियों में टाटा मोटर, महिंद्रा और आयशर मोटर शामिल हैं।

    टाटा मोटर- ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद टाटा मोटर के शेयर में लगभग 4 फीसदी की बिकवाली आई है। बीएसई सेंसेक्स में टाटा मोटर के एक शेयर की कीमत 673.50 रुपये है। वहीं एनएसई निफ्टी में टाटा मोटर के शेयरों में 4.92 फीसदी की गिरावट आई है। अभी एनएसई निफ्टी में टाटा मोटर के एक शेयर की कीमत 673.40 रुपये हैं।

    महिंद्रा- महिंद्रा कंपनी पर भी टैरिफ के ऐलान का असर देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स में महिंद्रा के शेयर 0.44 फीसदी गिरे हैं। वहीं अभी इसके एक शेयर की कीमत 2732.90 रुपये हैं। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में महिंद्रा के शेयर में 0.39 फीसदी की गिरावट आई है। इसके एक शेयर की कीमत अभी 2731 रुपये हैं।

    आयशर मोटर- आयशर मोटर के शेयरों में भी भारी बिकवाली हुई है। बीएसई सेंसेक्स में आयशय मोटर के शेयर 0.55 फीसदी बिकवाली हुई है। अभी आयशर मोटर के एक शेयर की कीमत 5370 रुपये है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में इसके शेयर में 0.49 फीसदी की गिरावट आई है। इसके एक शेयर की कीमत 5376 रुपये है।

    संवर्धन मदरसन- संवर्धन मदरसन के शेयरों में भी लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है। इसके एक शेयर की कीमत 130.90 रुपये है। ये कंपनी ऑटो के लिए अलग-अलग उपकरण (Components) बनाती है।

    कंपनियों के निर्यात पर कितना होगा असर?

    टाटा मोटर, महिंद्रा और आयशर मोटर के अलावा सोना BLW और संवर्धन मदरसन के निर्यात पर असर देखने को मिल सकता है।

    टाटा मोटर- टाटा मोटर सीधे तौर पर अमेरिका में निर्यात नहीं करता है। इसकी सब्सेडरी jaguar land rover (JLR) अमेरिका बाजार में निर्यात करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेएलआर अमेरिका मे 4 लाख गाड़िया निर्यात करती है। अमेरिका में वे सबसे ज्यादा निर्यात करती है। इसमें भी 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।

    आयशर मोटर- आयशर मोटर के रोयल ईनफिड अमेरिका में निर्यात की जाती है।

    संवर्धन मदरसन- इस कंपनी का निर्यात भी सबसे ज्यादा अमेरिका और यूरोप में होता है। ये कंपनी tesla और ford ज्यादातर अमेरिका को बेचती है। वहीं सोना BLW भी अपने ऑटो सेक्टर बाजार का विस्तार करने की कोशिश कर रही है। इनमें चीन, जापान और साउथ कोरिया शामिल हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें