Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Domestic Air Traffic: रविवार को देश में हवाई यात्रियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही दिन में करीब...

    मंत्रालय ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। पिछले हफ्ते विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने कहा था कि जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइंस से 391.46 लाख यात्रियों ने सफर किया जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 375.04 लाख थी।

    By Agency Edited By: Praveen Prasad Singh Updated: Mon, 22 Apr 2024 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइंस से 391.46 लाख यात्रियों ने सफर किया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Domestic air traffic घरेलू हवाई यातायात रविवार को नए मुकाम पर पहुंच गया। उस दिन रिकार्ड 4,71,751 यात्रियों ने हवाई सफर (Air Travel) किया। रविवार को हवाई यातायात कोरोना पूर्व की औसत संख्या 3,98,579 यात्रियों से 14 प्रतिशत अधिक रहा। नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 21 अप्रैल (रविवार) को 4,71,751 रही जबकि इस दौरान कुल 6,128 उड़ानें संचालित की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संख्या 21 अप्रैल, 2023 को दर्ज किए गए 4,28,389 यात्रियों और 5,899 उड़ानों के घरेलू हवाई यातायात से अधिक है। मंत्रालय ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र 'हर दिन एक नई ऊंचाई पर' पहुंच रहा है। पिछले हफ्ते विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने कहा था कि जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइंस से 391.46 लाख यात्रियों ने सफर किया जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 375.04 लाख थी।

    मुंबई एयरपोर्ट पर 16 प्रतिशत बढ़ी हवाई यात्रियों की संख्‍या

    मुंबई एयरपोर्ट पर भी पिछले साल के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में यात्रियों की संख्‍या में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मुंबई एयरपोर्ट संचालक ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024 में यात्रियों की संख्‍या बढ़कर 5 करोड़ 28 लाख हो गई। शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मार्च 2023 को समाप्‍त हुए पिछले वित्त वर्ष में यात्रियों की संख्‍या 4 करोड़ 39 लाख रही। यात्रियों की कुल संख्या हवाई अड्डे के आगमन और प्रस्थान दोनों टर्मिनलों पर विमानों की आवाजाही पर आधारित थी।