सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 करोड़ के पार जा सकता है इस वर्ष घरेलू हवाई यातायात

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 05 Jun 2024 08:12 PM (IST)

    2024-25 के दौरान भारत का घरेलू हवाई यातायात छह से आठ प्रतिशत बढ़कर 16 करोड़ यात्रियों के पार जा सकता है। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि चालू वित्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    16 करोड़ के पार जा सकता है इस वर्ष घरेलू हवाई यातायात

    पीटीआई, नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत का घरेलू हवाई यातायात छह से आठ प्रतिशत बढ़कर 16 करोड़ यात्रियों के पार जा सकता है। विमानन क्षेत्र की सलाहकार फर्म सीएपीए ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2025 के अंत तक भारत का अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात 7.8 करोड़ यात्री तक हो सकता है और इसमें 9-11 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की विमानन कंपनियों को 40 से 60 करोड़ डॉलर का घाटा हो सकता है। घाटे का एक कारण विमानों के खड़े होने के चलते कंपनियों की क्षमता में कमी आना है। इस समय विभिन्न कंपनियों के करीब 130 विमान खड़े हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2025 के अंत तक घरेलू कंपनियों के पास 812 विमानों होंगे और इसमें 84 विमानों की बढ़ोतरी होगी।

    यह भी पढ़ें - सीधे कस्टमर्स के खाते में जमा होगा शेयर बिक्री का पैसा, SEBI के नए नियमों से कम होगा जोखिम

    गो फर्स्ट ने पिछले साल नहीं भरी उड़ान

    गो फर्स्ट ने पिछले साल उड़ान भरना बंद कर दिया था।  CAPA इंडिया ने कहा कि शुद्ध प्रेरण 84 होने की उम्मीद है, जिससे मार्च 2025 के अंत तक घरेलू वाहकों के पास विमानों की कुल संख्या 812 हो जाएगी।

    पिछले वित्त वर्ष में, बेड़े की संख्या 728 थी। फरवरी 2024 तक 1,700 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया गया है। वर्तमान भारतीय ऑर्डर बुक सेवा में मौजूद विमानों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है। यह दुनिया में अब तक का सबसे अधिक अनुपात है, जो भविष्य के विकास के बारे में आशावाद को दर्शाता है।

    यह भी पढ़ें - मॉनेटरी पॉलिसी पर RBI की ब्याज दर निर्धारण समिति में शुरू किया विचार-विमर्श, इस दिन आएगा फैसला

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें