सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ सपाट, मामूली बढ़त के साथ बंद हुई भारतीय करेंसी

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 10:50 PM (IST)

    Dollar Vs Rupee शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी फंड की बिकवाली ने रुपया को सीमित दायरे में डाल दिया है। आज रुपया 1 पैसै के मामूली बढ़त के साथबंद हुआ ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी हुआ सपाट

    पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ है। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली ने रुपये को सीमित दायरे में कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 83.25 पर खुला और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.29 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1 पैसे की बढ़त दर्शाता है। वहीं, दिन के दौरान रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 83.25 के शिखर पर पहुंच गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.30 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.30 पर बंद हुआ।

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष पॉवेल ने अपने बुधवार के भाषण में फेड की मौद्रिक नीति की दिशा पर कोई टिप्पणी नहीं की। गुरुवार को वह मौद्रिक नीति चुनौतियों पर एक पैनल चर्चा में भाग लेंगे।

    इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.01 प्रतिशत कम होकर 105.58 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.96 प्रतिशत बढ़कर 80.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    शेयर बाजार में आई गिरावट

    आज सेंसेक्स 143.41 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 64,832.20 अंक पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 48.20 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 19,395.30 अंक पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 1,712.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें