Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dollar Vs Rupee: डॉलर के सामने नहीं टिक पाई भारतीय करेंसी, शेयर मार्केट के साथ रुपये में भी आई भारी गिरावट

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:49 PM (IST)

    Dollar vs Rupee Price Today आज शेयर बाजार में 4 साल में सबसे बड़ी गिरावट आई है। जहां एक तरफ स्टॉक मार्केट को नुकसान का सामना करना पड़ा वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को रुपये में 45 पैसे की गिरावट आई है। सेंसेक्स 4000 और निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

    Hero Image
    Dollar Vs Rupee: डॉलर के सामने नहीं टिक पाई भारतीय करेंसी

    पीटीआई, नई दिल्ली। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे टूटकर 83.59 (अनंतिम) पर बंद हुआ। दरअसल, सत्तारूढ़ भाजपा को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना न होने की वजह से यह गिरावट आई।

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू इक्विटी में भारी बिकवाली और विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत ग्रीनबैक ने निराशा को बढ़ा दिया है।

    डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

    इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.25 पर कमजोर खुली और सत्र के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 83.23 के उच्चतम और 83.59 के निम्न स्तर के बीच झूलती रही। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.59 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 45 पैसे की गिरावट दर्ज करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.14 पर बंद हुआ।

    क्या कहते हैं रुझान

    मंगलवार को हुई वोटों की गिनती से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए निराशाजनक नतीजों के संकेत मिले हैं। बीजेपी अपने गढ़ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भारी हारती दिख रही है, हालांकि उसे लगभग 290 सीटों के साथ सरकार बनाने की उम्मीद है।

    अपने दम पर भारतीय जनता पार्टी ओडिशा, तेलंगाना और केरल में उल्लेखनीय बढ़त के बावजूद 236 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के आंकड़े से नीचे गिरती दिख रही है, जिससे हिंदी बेल्ट में अप्रत्याशित हार के बाद पार्टी को कुछ राहत मिली है।

    विपक्ष में इंडिया गठबंधन करीब 230 सीटों पर आगे चल रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी के पास 303 सीटें थीं, जबकि एनडीए के पास 350 से ज्यादा सीटें थीं।

    शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा

    चुनाव नतीजों पर अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजारों में भारी गिरावट के कारण आज रुपये में गिरावट आई। इससे विदेशी निवेशकों द्वारा कुछ बिकवाली भी हो सकती है। कमजोर यूरो के कारण अमेरिकी डॉलर कल के नुकसान से उबर गया, जो निराशाजनक रूप से गिर गया रोजगार डेटा। उम्मीद से कमजोर आईएसएम विनिर्माण पीएमआई और निर्माण खर्च के कारण सोमवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई।

    डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

    दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.25पर आ गया। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 1.88 प्रतिशत गिरकर 76.89 डॉलर प्रति बैरल पर है।

    भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट

    आज बीएसई सेंसेक्स 4,389.73 अंक या 5.74 प्रतिशत टूटकर 72,079.05 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 1,379.40 अंक या 5.93 प्रतिशत गिरकर 21,884.50 पर आ गया। विदेशी निवेशक सोमवार को 6,850.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एफआईआई ने कैश सेगमेंट में 23,451.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 16,600.50 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।