Dollar vs Rupee Price: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, शुरुआती कारोबार में 25 पैसे फिसला
Dollar vs Rupee Price डॉलर के मुकाबले रुपये में आज के कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई है।डॉलर के मुकाबले रुपया 83.04 पर ओपन हुआ था जिसके बाद इसने 83.07 को छुआ। इस दौरान रुपये में करीब 25 पैसे की गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमत बढ़ने को रुपये पर दबाव की वजह माना जा रहा है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबले रुपया में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की गिरावट हुई और 83.07 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने और डॉलर के मजबूत होने को इसके पीछे की वजह माना जा रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि मजबूत डॉलर और विदेशी निवेशकों की ओर से फंड निकासी का असर रुपये पर देखा जा रहा है।
रुपये में कैसा रहा कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.04 पर ओपन हुआ था, जिसके बाद इसने 83.07 को छुआ। इस दौरान रुपये में करीब 25 पैसे की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को रुपया 16 पैसे गिरकर 82.82 पर बंद हुआ था।
दुनिया की छह मजबूत मुद्राओं के खिलाफ अमेरिकी मुद्रा की स्थिति को दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स भी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 103.01 पर काम कर रहा है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर है।
शेयर बाजार में गिरावट
आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 484.37 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,838.28 पर और एनएसई निफ्टी 151.85 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 19,276.45 पर खुला। आज थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं, जिसे लेकर बाजार सतर्क बने हुए हैं।
विदेशी निवेशकों की ओर से भी बाजार में बिकवाली की जा रही है और शुक्रवार के सत्र में एफआईआई ने 3,073.28 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। 11 अगस्त के आईआईपी के आंकड़ों में इंडस्ट्रीयल ग्रोथ जून में तीन महीनों के न्यूनतम स्तर 3.7 प्रतिशत पर रह गई है। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में भी 3.165 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और यह 603 अरब डॉलर रह गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।