Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Elon Musk पर Dogecoin निवेशक ने दर्ज कराया मुकदमा, ठोका 258 बिलियन डॉलर मानहानि का केस; जानिए पूरा मामला

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:50 AM (IST)

    दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाते हुए अरबों का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा क्रिप्टोकरेंसी निवेशक ने दर्ज कराया है। निवेशक ने मस्क पर 258 बिलियन डॉलर मानहानि का केस किया है। आइए जानें पूरा मामला।

    Hero Image
    Dogecoin निवेशक ने Elun Musk पर दायर कराया मुकदमा

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क पर एक व्यक्ति ने अरबों रुपये का मानहानि केस दर्ज कराया है। निवेशक ने एलन मस्क पर गंभीर आरोप लगाते हुए 258 बिलियन डॉलर का मुकदमा ठोका है। निवेशक ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क द्वारा डिजिटल करेंसी को प्रमोट किया गया था, जिसके बाद उसने Dogecoin (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश किया और अब उसके पैसे डूब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, न्यूयार्क के एक निवेशक ने Dogecoin (क्रिप्टोकरेंसी) में पैसा निवेश किया था, जिसके बाद उसकी पूंजी डूब गई। निवेशक ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क ने Dogecoin क्रिप्टोकरंसी को प्रमोट किया था, जिसके बाद उसने क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया था। अमेरिका के रहने वाले निवेशक का नाम केथ जॉनसन है, जिसने डॉगकॉइन में इन्वेस्ट करने के बाद अपनी अपनी सारी जमा-पूंजी गवां दीं, जिसके बाद न्यूयॉर्क कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया।

    निवेशकों का 86 बिलियन डॉलर का नुकसान

    मस्क पर मुकदमा दर्ज कराने वाले जॉनसन ने बताया कि उनके एस्टीमेट के मुताबिक एलन मस्क द्वारा वर्चुअल करेंसी को प्रमोट करने के बाद कई इन्वेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था, जिसके बाद निवशकों का पैसा डूब गया। उनके मुताबिक निवेशकों का लगभग 86 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। उनका मानना है कि यह नुकसान एलन मस्क द्वारा वर्चुअल करेंसी को प्रमोट करने के बाद हुआ, जिसके जिम्मेदार मस्क हैं और उन्हें इसकी भरपाई करनी चाहिए। मस्क को निवेशकों के नुकसान का डबल पैसा भरना चाहिए।

    स्पेसएक्स का Dogecoin कनेक्शन
    आपको बता दें कुछ दिनों पहले एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स ने Dogecoin के नाम पर अपने एक उपग्रह का नाम रखा था, जिसके बाद से ही निवेशकों की निगाहें Dogecoin पर थीं। जॉनसन ने एक ट्वीट का भी जिक्र किया है, जिसमें मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट किया था। फिलहाल, एलन मस्क पर दायर 258 बिलियन डॉलर का यह मुकदमा यूनाइटेड स्टेट्स में चर्चा का विषय बनता जा रहा है।