Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DMart: दिल्ली में धमाकेदार एंट्री को तैयार है यह रिटेल चेन, दूसरे सबसे अमीर शख्स की है कंपनी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2020 02:18 PM (IST)

    DMart First Store in Delhi Avenue Supermarts दिल्ली-एनसीआर में 4-5 स्टोर के लिए जगह देख रही है।

    DMart: दिल्ली में धमाकेदार एंट्री को तैयार है यह रिटेल चेन, दूसरे सबसे अमीर शख्स की है कंपनी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े सुपरमार्केट चेन में शुमार DMart जल्द ही दिल्ली में स्टोर खोलेगी। इसके साथ ही कंपनी राष्ट्रीय राजधानी में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। इस कदम से भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके राधाकिशन दमानी के ब्रांड का पश्चिम एवं दक्षिण भारत के बाहर प्रसार होगा। अंग्रेजी अखबार 'Economic Times' की एक रिपोर्ट के मुताबिक DMart की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts Ltd ने दिल्ली में अपने पहले सुपरमार्केट के लिए पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के आसपास के इलाके में 50,000 वर्ग फुट जमीन ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4-5 स्टोर के लिए जगह देख रही पैरेंट कंपनी

    रिपोर्ट में इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि Avenue Supermarts दिल्ली-एनसीआर में 4-5 स्टोर के लिए जगह देख रही है। हालांकि, एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर Neville Noronha ने इस बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। 

    अभी पश्चिम भारत में सीमित है कंपनी 

    Avenue Supermarts के मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करीब 200 सुपरमार्केट स्टोर हैं। उत्तर भारत में गाजियाबाद और पंजाब में कंपनी के स्टोर्स हैं। ब्रोकरेज कंपनी ICICI Securities की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक DMart ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में सात नए आउटलेट खोले।  

    नए स्टोर्स की साइज है ज्यादा 

    ICICI Securities की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ''सबसे अहम बात यह है कि नए स्टोर्स की एवरेज साइज 67,000 वर्गफुट (कंपनी के 34,000 वर्गफुट के औसत स्टोर साइज के मुकाबले) है। यह लंबी अवधि के रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में बढ़ोत्तरी के लिहाज से अच्छी चीज है।''

    कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल 

    इस साल एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयर 31 फीसद तक चढ़े हैं। इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 36,000 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे फोर्ब्स की हालिया सूची में 17.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ राधाकिशन दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।