Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMart Share Price: डी-मार्ट के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल, जानिए किस वजह से आई तूफानी तेजी

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 01:11 PM (IST)

    वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 15565 करोड़ रुपये रहा। यह अनुमान से 2 फीसदी अधिक रहा। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 15570 करोड़ पर पहुंच गया। इस वजह से डी-मार्ट के शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    Hero Image
    डी-मार्ट के शेयरों का एक साल का हाई 5484.00 रुपये है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हाइपरमार्केट चेन डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue SuperMarts) के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी दिखी। इसमें 15 फीसदी तक उछाल आया। दरअसल, दिसंबर तिमाही में डीमार्ट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसकी बिक्री में 17.5 फीसदी उछाल आया। यह पिछले कई तिमाहियों के मुकाबले काफी बेहतर है। यही वजह है कि डीमार्ट की पैरेंट कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की है, लेकिन अभी भी यह काफी दमदार बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avenue SuperMarts के तिमाही नतीजे

    वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 15,565 करोड़ रुपये रहा। यह अनुमान से 2 फीसदी अधिक रहा। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 15,570 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 10 नए स्टोर खोले। अब अब इसके कुल स्टोर की संख्या 387 हो गई है।

    डीमार्ट के शेयरों का हाल

    डी-मार्ट के शेयरों का एक साल का हाई 5484.00 रुपये है, जो इसने 24 सितंबर 2024 को बनाया था। हालांकि, इस हाई लेवल से तीन ही महीने में 38 फीसदी का करेक्शन हुआ। यह पिछले महीने 20 दिसंबर 2024 को 3400.00 रुपये के भाव पर आ गया। यह इसका एक साल का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट में खरीदारी वाली रणनीति के चलते काफी ज्यादा रिकवर हुआ है, लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 25 फीसदी डाउनसाइड है।

    डीमार्ट पर ब्रोकरेज क्या रुख है?

    डीमार्ट पर ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया मिला-जुला है। इसे 29 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं। इनमें से 11 ने इसे सेल रेटिंग, 9 ने बाय और 9 ने होल्ड रेटिंग दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने 5360 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने इसे 3702 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है।

    गोल्डमैन सैक्स ने भी इसे 3425 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, तीसरी तिमाही में ग्रोथ में सुधार दिखा है, लेकिन डिस्काउंटिंग बढ़ने के चलते मार्जिन पर नजर रखनी होगी। ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स कंपनियों की तेज ग्रोथ से भी डीमार्ट को झटका लग सकता है। सिटी ने भी इसे 3500 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है।

    डीमार्ट के प्रमोटर राधाकिशन दमानी और उनका परिवार है। यह महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करती है।

    यह भी पढ़ें : Loan Moratorium देता है EMI चुकाने से राहत, पर इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान