DLF की दशकों बाद मायानगरी में री-एंट्री, इस जगह बनाएगी 900 करोड़ की लागत से गगनचुंबी इमारतें
भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने मुंबई (DLF Mumbai comeback) के बाजार में फिर से प्रवेश किया है और अंधेरी (पश्चिम) में एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी दशकों बाद मुंबई के बाजार में प्रवेश कर रही है।

नई दिल्ली। भारत की सबसे रिएल एस्टेट कंपनी DLF एक बार फिर से दशकों बाद मायानगरी (DLF Mumbai comeback) में प्रवेश कर चुकी है। कंपनी शहर में 5.18 एकड़ जमीन पर "द वेस्टपार्क" नामक अपनी पहली परियोजना शुरू करेगी। अंधेरी वेस्ट में यह परियोजना 10 एकड़ के बड़े स्लम पुनर्वास अभियान का हिस्सा है।
डीएलएफ ने लगभग दो दशक पहले मुंबई में प्रवेश किया था, जब उसने 2005 में 702 करोड़ रुपये में 17 एकड़ का प्लॉट खरीदा था। बाद में कंपनी ने प्लॉट को 2012 में लोढ़ा डेवलपर्स को ₹2,700 करोड़ में बेच दिया था। अब एक बार फिर कंपनी मुंबई के मार्केट में री-एंट्री कर रही है। कंपनी इस प्रोजेक्ट में 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
डीएलएफ की साझेदार, ट्राइडेंट रियल्टी, इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण और आवास निर्माण का प्रबंधन कर रही है। इस योजना के जरिए डीएलफ एक बार फिर से मुंबई में अपने पैर जमाना चाहेगी।
कितनी होगी फ्लैट की कीमत?
वेस्टपार्क परियोजना के तहत DLF चार आवासीय टावर बनाएगी। इसमें से प्रत्येक में 37 फ्लोर होंगे। पहले चरण में दो टावर शामिल हैं और इसमें 416 तीन-बेडरूम अपार्टमेंट होंगे। इस प्रोजेक्ट की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि अपार्टमेंट की कीमत ₹47,875 प्रति वर्ग फुट तक हो सकती हैं। इन टावर्स में कारपेट एरिया 1,126 से 1,511 वर्ग फुट के बीच होने की उम्मीद है। इस हिसाब से प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत ₹4.2 करोड़ से ₹7.2 करोड़ के बीच होगी।
डीएलएफ होम डेवलपर्स के ज्वाइंट MD आकाश ओहरी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "हमने मुंबई में 416 अपार्टमेंट वाली एक लग्जरी हाउसिंग परियोजना 'वेस्टपार्क' शुरू की है।"
उन्होंने बताया कि कंपनी ने 5.18 एकड़ में फैली इस परियोजना को ₹42,000 प्रति वर्ग फुट से ₹47,000 प्रति वर्ग फुट की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ₹4 करोड़ से ₹7.5 करोड़ की कीमत वाले फ्लैट बेच रही है।
DLF के शेयरों में हुई मामूली वृद्धि
आज डीएलएफ के शेयर 846.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले महीने से शेयर में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस साल अब तक (YTD) 2.5% की मामूली वृद्धि हुई है।
"रियल एस्टेट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।