Diwali पर घर आना-जाना भी बन गया मुसीबत, Air Ticket का दाम सुनकर छूट जाएंगे पसीने, इस दिन है सबसे महंगा किराया
Flight Ticket दिवाली पर लोग बड़ी संख्या में देश के बड़े शहरों से अपने घर का रुख करते हैं। ऐसे में एयरलाइन कंपनियों ने इसका फायदा उठाते हुए देश के मुख्य मार्गों पर हवाई किराये का दाम कई गुना बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिवाली पर अगर आप अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दिवाली पर बढ़ती हुई मांग को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने देश के व्यस्त हवाई मार्गों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है। इसके कारण कई मुख्य रूट्स पर किराये पहले के मुकाबले तीन से पांच गुना बढ़ गए हैं।
जिन शहरों के किराये में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई हैं। उसमें पटना, लखनऊ, रांची, वाराणसी, भोपाल और कई बड़े शहरों का नाम शामिल है। किराये में सबसे अधिक बढ़ोतरी दिवाली और उसके आस-पास के दिनों में देखी जा रही है। इसमें और भी बढ़ोतरी संभव है।
22 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ, भोपाल समेत अन्य शहरों का हवाई किराया
दिवाली (24 अक्टूबर) से ठीक दो दिन पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ तक का किराया 8,894 रुपये चल रहा है, जबकि 02 नवंबर को यह किराया 3,000 रुपये है। ठीक इसी तरह 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना तक का किराया 14,460 रुपये चल रहा है, जो कि 02 नवंबर को 4,111 रुपये है। 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना तक किराया 9,944 रुपये चल रहा है, जोकि 02 नवंबर को 3,709 रुपये है। 22 अक्टूबर को दिल्ली से भोपाल तक का किराया 11,834 रुपये चल रहा है, जोकि 02 नवंबर 4,273 रुपये है।
22 अक्टूबर को दिल्ली से जयपुर तक का किराया 3,530 रुपये चल रहा है, जोकि 02 नवंबर को 3,015 रुपये है। 22 अक्टूबर को दिल्ली से रांची तक का किराया 13,829 रुपये चल रहा है, जोकि 02 नवंबर को 5,137 रुपये है।
26 अक्टूबर से लखनऊ, भोपाल समेत अन्य शहरों से दिल्ली का किराया
दिवाली पर घर जाने के साथ लौटना भी महंगा होगा, क्योंकि एयरलाइन कंपनियों ने इन शहरों से दिल्ली आने के किराये में भी इजाफा कर दिया है। दिवाली के ठीक दो दिन बाद 26 अक्टूबर को रांची से दिल्ली आने का किराया 7,343 रुपये है, जबकि 02 नवंबर को यह 5,775 रुपये है। 26 अक्टूबर को पटना से दिल्ली आने का किराया 6,357 रुपये है, जो कि आम दिनों में करीब 4,280 रुपये के करीब होता है। 26 अक्टूबर को लखनऊ से दिल्ली तक का किराया 4,628 रुपये है, जबकि इसी मार्ग पर 02 नवंबर को किराया 3,039 रुपये है।
26 अक्टूबर को जयपुर से दिल्ली का किराया 4,900 रुपये है, जोकि 02 नवंबर को यह 3,221 रुपये है। वहीं, भोपाल से दिल्ली तक का किराया 26 अक्टूबर को 5,138 रुपये चल रहा है, जो कि 02 नवंबर को यह 4,297 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।