Power Grid Corporation Stock Price: शेयरों पर बंपर डिविडेंड दे रही है यह सरकारी कंपनी, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट
सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने निवेशकों को प्रति शेयर 4.75 रुपये की अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है। कल मंगलवार को एनएसई पर कंपनी के शेयर 0.52 फीसदी गिरकर 238.50 रुपये पर बंद हुए। इस कंपनी के शेयर 2023 में अब तक 60 प्रतिशत तक बढ़े हैं। जानिए कंपनी ने कब किया है रिकॉर्ड डेट का एलान और क्या है पूरी खबर।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: निवेशकों के लिए सरकारी स्वामित्व वाली पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) ने प्रति शेयर 4.75 रुपये का अंतिम लाभांश देने का एलान किया है।
कंपनी के शेयर कल यानी मंगलवार को एनएसई पर 0.52 प्रतिशत टूटकर 238.50 रुपये पर बंद हुए। आपको बता दें कि साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
कब है रिकॉर्ड डेट?
अंतिम डिविडेंड के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त तय की है। रिकॉर्ड डेट वह विशिष्ट दिन है जिस दिन कंपनी अपने आगामी लाभांश देने के लिए पात्र शेयरधारकों की सूची तैयार करती है।
कब तक खाते में आएगी राशि?
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 4.75 रुपये के लाभांश की घोषणा की है। इस कारण से, कंपनी ने 8 अगस्त की रिकॉर्ड डेट को तय किया गया है।
हालांकि कंपनी ने बताया की डिविडेंड राशि की मंजूरी अभी शेयरधारकों से मिलना बाकी है। एक बार शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी 11 सितंबर तक शेयरधारकों के खातों में डिविडेंड का पैसा भेज देगी।
मार्च तिमाही में 4 प्रतिशत बढ़ा था मुनाफा
आपको बता दें कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने अभी तक वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं लेकिन अगर वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही यानी मार्च तिमाही के नतीजे देखें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत बढ़कर 4,320.43 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 22 की समान अवधि में 4156.44 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 18 फीसदी बढ़ा है और 10 मार्च 2008 से कंपनी ने अब तक 35 बार लाभांश का भुगतान किया है।
Disclaimer: (यह जानकारी प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है, कृपया निवेश करने से पहले अपने विशेषज्ञों की राय जरूर लें और अपने जोखिम पर ही निवेश करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।