Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dividend Stock: दीवाली पर बैठे-बिठाए होगी कमाई, आज दो बड़ी कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा

    Dividend Stock आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इस गिरावट भरे कारोबार के बीच निवेशकों के पास सुनहरा कमाई का मौका है। दरअसल आज दो बड़ी कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कंपनी कितने रुपये का डिविडें दे रहा है और शेयर की कीमत क्या है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 31 Oct 2024 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    NTPC और Tech Mahindra दे रहे डिविडेंड का तोहफा

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में आज दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। आज के दिन शेयर बाजार में सामान्य कारोबार हो रहा है। इस कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गिरावट भरे कारोबार के बीच बाजार में लिस्टिड दो बड़ी कंपनी ने कमाई का मौका दिया है। आज दो बड़ी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC ने दे रहा डिविडेंड का तोहफा

    पीएसयू स्टॉक एनटीपीसी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने 25 फीसदी के डिविडेंड देने का एलान किया है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट (Record Date) 2 नवंबर 2024 तय किया था, लेकिन 2 नवंबर को साप्ताहिक अवकाश है और 1 नवंबर 2024 को दीवाली के मौके पर बाजार बंद है। इस कारण कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

    एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी 25 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दे रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी हर शेयर पर 2.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। आज जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में एनटीपीसी के शेयर (NTPC Share) होंगे उन्हें ही डिविडेंड का लाभ

    कब-कब दिया डिविडेंड

    बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एनटीपीसी ने अगस्त 2024 में 3.25 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं फरवरी में शेयरधारकों के अकाउंट में 2.25 रुपये का डिविडेंड आया। इसी तरह कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 3 रुपये का डिविडें दिया था।

    शेयर का हाल

    आज शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। 10 बजे के करीब कंपनी के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 403.75 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

    टेक महिंद्रा डिविडेंड (Tech Mahindra Dividend)

    आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा अपने स्टॉकहोल्डर को डिविडेंड का तोहफा दे रही है। कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रे़ कर रहे हैं। स्टॉक फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार टेक महिंद्रा शेयरधारकों को 300 फीसदी का डिविडेंड दे रही है। इसका मतलब है कि 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिल रहा है।

    कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2024 तय किया था। लेकिन, इस दिन बाजार बंद होने के कारण इनके स्टक आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरधारकों के अकाउंट में डिविडेंड की राशि 17 नवंबर 2024 या उससे पहले आएगी।

    यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: दीवाली के दिन सभी शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ फ्यूल

    टेक महिंद्रा डिविडेंड हिस्ट्री (Tech Mahindra Dividend History)

    स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस साल जुलाई 2024 में कंपनी ने 28 रुपये का डिविडेंड दिया। साल 2023 में कंपनी ने नवंबर में 12 रुपये और जुलाई में 32 रुपये का डिविडेंड दिया।

    टेक महिंद्रा शेयर (Tech Mahindra Share)

    कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज टेक महिंद्रा के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,649.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: स्टॉक या गोल्ड, मोटी कमाई के लिए इस दीवाली कहां करें निवेश?