Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 बड़ी कंपनियों से Dividend पाने का आखिरी मौका, मुनाफे के लिए आज ही लगाना होगा दांव; तुरंत चेक करें लिस्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:04 AM (IST)

    Dividend News कई कंपनियों ने डिविडेंड का पैसा निवेशकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। लेकिन अभी भी कुछ कंपनियों हैं जिनके शेयर खरीदकर आप डिविडेंड पा सकते हैं। लेकिन आपको रिकॉर्ड डेट से पहले ही शेयर खरीदने होंगे। हमने 10 बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकाली हैं जिनके डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई है।

    Hero Image
    10 बड़ी कंपनियों से Dividend पाने का आखिरी मौका

     नई दिल्ली। शेयर मार्केट में निवेश करके लंबे समय तक स्टॉक को रखने से कई फायदे मिलते हैं। पहला तो टैक्स कम लगता है और दूसरा कि समय-समय पर कुछ कंपनियां डिविडेंड देती रहती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि निवेशक करके छोड़ देते हैं और डिविडेंड से ही मोटा पैसा कमाते हैं। बहुत सी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है और कुछ ने तो निवेशकों के बैंक अकाउंट में पैसे भेज भी दिए हैं। लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां हैं जिनकी डिविडेंड पाने की आखिरी तारीख अभी बची हुई है। अगर रिकॉर्ड डेट से पहले आप डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं तो आपको फायदा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम ऐसे 10 बड़ी ही कंपनियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई है। यानी अभी भी निवेशकों के पास एक दिन का मौका है। आपको आज यानी 17 जुलाई को इसके शेयर खरीदने होंगे तभी आपके डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल होंगे।

    इन बड़ी कंपनियों से डिविडेंड पाने का आखिरी मौका

    1. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure)
    2. एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive)
    3. बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals)
    4. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
    5. ब्लू स्टार (Blue Star)
    6. बिरलासॉफ्ट (Birlasoft)
    7. कमिन्स इंडिया (Cummins India)
    8. डाबर इंडिया (Dabur India)
    9. धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech)
    10. डॉलर इंडस्ट्रीज (Dollar Industries)

    मिल रहा है भारी भरकम डिविडेंड

    • एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर  अपने निवेशकों को प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड दे रही है।  
    • एएसके ऑटोमोटिव अपने निवेशकों को हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
    • बजाज इलेक्ट्रिकल प्रति शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
    • भारती एयरटेल अपने निवेशकों को भारी भरकम डिविडेंड दे रही है। प्रति शेयर निवेशकों को 16 रुपये दिए जाएंगे।
    • ब्लू स्टार भी अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में अच्छा अमाउंट दे रही है। एक शेयर के बदले 9 रुपये मिलेंगे।
    • बिरला सॉफ्ट अपने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे रही है।
    • कमिंस इंडिया अपने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड दे रही है। यह कंपनी एक शेयर के बदले 33.5 रुपये का लाभांश दे रही है।
    • डाबर इंडिया अपने निवेशकों को प्रति शेयर पर 5.25 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
    • धानुका एग्रीटेक हर शेयर के बदले 2 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
    • डॉलर इंडस्ट्रीज हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)