हर शेयर पर 90 रुपये तक डिविडेंड, टाटा स्टील और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 8 कंपनियां देने जा रही पैसा, आज आखिरी मौका
Dividend Stocks टाटा स्टील इंडिया मार्ट HDFC AMC आईसीआईसीआई लोम्बार्ड लाल पैथ लैब्स बैंक ऑफ बड़ौदा टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू समेत कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। खास बात है कि डिविडेंड पाने के लिए एक्स और रिकॉर्ड डेट 6 जून शुक्रवार को है। डिविडेंड लेने के लिए आज निवेश करना होगा।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कॉरपोरेट एक्शन के लिहाज से आज का दिन बहुत अहम है, क्योंकि आज कई कंपनियों के शेयरों में डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। दरअसल, टाटा स्टील, इंडिया मार्ट, एचडीएफसी एएमसी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, लाल पैथ लैब्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू समेत कई शेयरों के लिए डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट कल है।
ऐसे में आज जो निवेशक इन शेयरों में निवेश करेंगे, कल तक उनके डीमैट अकाउंट में स्टॉक क्रेडिट हो जाएंगे, और वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। आइये आपको बताते हैं ये सभी कंपनियों अपने निवेशकों को कितने रुपये का डिविडेंड देने जा रही है।
कंपनी और डिविडेंड की रकम
इंडिया मार्ट ने अपने शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड और 20 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 जून है।
HDFC AMC ने 90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, और रिकॉर्ड डेट 6 जून तय की है।
टाटा ग्रुप की कंपनी TATA Steel भी अपने शेयरधारकों को 3.60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
Bank of Baroda 8.35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी भी पात्र शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
ICICI Lombard 7 रुपये प्रति शेयर लाभांश देगा, जिसके लिए एक्स और रिकॉर्ड डेट 6 जून है।
एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (LTTS) 38 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
लाल पैथ लैब्स हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देगी। इसके अलावा, टोरेंट पावर 5 रुपये, कॉनकोर 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।