Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Company news : Digital signature बनवाया तो तुरंत कर लें ये काम, इनकम टैक्‍स ने किया है अलर्ट

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jun 2021 07:17 AM (IST)

    Digital Signature Certificate को लेकर बड़ी खबर है। Income Tax Vibhag ने सभी DSC हो‍ल्‍डर को खबरदार किया है कि वे नई वेबसाइट incometax.gov.in में DSC को फिर से रजिस्‍टर करें। क्‍योंकि पुरानी वेबसाइट से नए पोर्टल में इसकी डिटेल ट्रांसफर नहीं की गई है।

    Hero Image
    इसके पीछे कारण सुरक्षा से जुड़ा है। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Digital Signature Certificate को लेकर बड़ी खबर है। Income Tax Vibhag ने सभी DSC हो‍ल्‍डर को खबरदार किया है कि वे नई वेबसाइट incometax.gov.in में DSC को फिर से रजिस्‍टर करें। क्‍योंकि पुरानी वेबसाइट से नए पोर्टल में इसकी डिटेल ट्रांसफर नहीं की गई है। इसके पीछे कारण सुरक्षा से जुड़ा है। इसलिए अब सभी DSC धारक को इसे नए पोर्टल में रजिस्‍टर करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Signature क्‍या है

    DSC से आप किसी भी धोखाधड़ी से बच सकते है। Digital Signature इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से किए जाने वाला हस्‍ताक्षर है। DSC में खुद जाने की जरूरत नहीं होती। कई बार सरकारी कागजात पर DSC से ही हस्‍ताक्षर करना होता है।

    क्‍या जानकारी होती है

    Digital Signature Certificate में User का नाम, PIN code, देश, ईमेल पता, प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख और प्रमाणन प्राधिकारी के नाम की जानकारी शामिल स्‍टोर है।

    कहां होता है इस्‍तेमाल

    Company registration

    Online Income tax return filing

    E tendering

    DIN

    EPFO online registration

    E Procurement

    कहां-कहां मान्‍य

    DSC को आयकर विभाग, कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA), रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (Roc) और DGFT स्‍वीकार करता है। यहा ज्‍यादातर काम ऑनलाइन होता है, इसलिए DSC को प्रिफरेंस मिलता है।

    कैसें बनवाएं DSC

    Ministry of Corporate Affairs की वेबसाइट http://mca.gov.in/ पर Login करें।

    फिर DSC कॉलम में जाना होगा, यहां अपनी वाली Category सेलेक्‍ट करें मसलन व्यक्तिगत या संगठन।

    अगर आप किसी व्यक्तिगत DSC के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं, तो ‘व्यक्तिगत’ पर क्लिक करें।

    डीएससी पंजीकरण फॉर्म वाला एक नया Tab दिखेगा।

    DSC Registration Form डाउनलोड करें।

    क्‍या जानकारी मांगी

    DSC Class।

    Validity।

    नाम, पता, फोटो और दूसरी डिटेल।

    जीएसटी संख्या।

    फॉर्म का प्रिंट लें और इसे अपने पास रख लें।

    कहां भेजना होगा

    एक लिफाफे में सभी डिटेल रख लें।

    Fees का डिमांड ड्राफ्ट / पेमेंट का कागज।

    फिर इसे स्थानीय पंजीकरण प्राधिकरण (एलआरए) के पते पर डाक से भेज दें। उसमें जो पता आपने दिया होगा उसी पर आपका DSC बनकर आ जाएगा।