Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम्हारे पति...', अधिकारी बनकर महिला को किया फोन, फिर डिजिटल अरेस्ट करके लगाया ₹3.16 करोड़ का चूना

    कर्नाटक के मेंगलुरु में एक महिला को साइबर ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर 3.16 करोड़ रुपये की चपत लगाई। धोखेबाजों ने महिला को डराकर और डिजिटल अरेस्ट कर रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और पहचान गुप्त रखने का अनुरोध किया है।

    By Jagran News Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    अधिकारी बनकर महिला को किया फोन, फिर डिजिटल अरेस्ट करके की ठगी

    नई दिल्ली। कर्नाटक के मेंगलुरु में एक महिला को डिजिल अरेस्ट कर 3.16 करोड़ रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर उन्हें फोन किया था और डर दिखाकर रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने साइबर इकोनिमिक एंड नारकोटिक क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपनी पहचान उजागर न करने का अनुरोध किया है। शिकायत के अनुसार, छह जून को उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) का अधिकारी बताया।

    पति का नाम लेकर पैसा ट्रांसफर करने को कहा

    फोन करने वाले ने आरोप लगाया कि उनके पति के नाम पर पंजीकृत सिम कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काल को कई बार ट्रांसफर किया गया। उन्हें डर दिखाकर धोखेबाजों ने उनके व्यक्तिगत और बैंकिंग विवरण एकत्र किए और उन्हें कई फंड ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।

    डिजिटल अरेस्ट करके ठग लिए 3 करोड़ 16 लाख

    उन्हें आश्वासन दिया गया कि सत्यापन के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इस तरह उनसे 3.16 करोड़ रुपये ठग लिए गए। इस दौरान उन्हें डिजिटल अरेस्ट पर रखा गया।

    इसी तरह नवी मुंबई के एक 62 वर्षीय बुजुर्ग को एक महिला ने हाई रिटर्न का ललाच देकर सोने के व्यापार में फंसाकर कथित तौर पर 73.72 लाख रुपये की ठगी की है। उनसे महिला की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। महिला ने मार्च और मई 2024 के बीच एप के जरिए न्यू पनवेल इलाके में रहने वाले व्यक्ति से संपर्क किया था।

    तुरंत करें साइबर सेल में शिकायत

    आज के इस डिजिटल युग में साइबर ठग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग खुद को सीबीआई या फिर क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर लोगों को मोटा चूना लगा रहे हैं। अगर आपके पास इस तरह की कोई फोन कॉल आए तो तुरंत सीधा साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।