Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर साथ ले जाना भूल गए Aadhaar Card तो ये App आएगा काम, चुटकियों में खत्म हो जाएगी परेशानी

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 08:10 AM (IST)

    क्या आप भी घर से बाहर निकलने पर जेब में फिजिकल आधार कार्ड रखते हैं अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी। आपको हर जगह अपना फिजिकल आधार कार्ड कैरी करने की जरूरत नहीं है। आप एयरपोर्ट पर बिना आधार कार्ड के भी एंट्री कर अपनी फ्लाइट ले सकते हैं। ऐसा डिजिटल आधार कार्ड के साथ संभव है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर बिना आधार कार्ड के भी हो जाएगा काम, फोन का ये ऐप आएगा काम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।  आधार कार्ड की जरूरत पहचान से जुड़े हर दूसरे काम में पड़ती है। अब मान लीजिए आप अपनी फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं और तब आपको एहसास होता है कि आप अपना आधार कार्ड ही साथ लाना भूल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे स्थिति में कोई भी परेशान हो सकता है। क्या आप जानते हैं ठीक ऐसी स्थिति में आपका स्मार्टफोन आपके काम आ सकता है। फोन में एक ऐप के साथ आपकी सारी परेशानी खत्म हो सकती है।

    क्या आपके फोन में है डिजिलॉकर ऐप

    दरअसल, हम यहां डिजिलॉकर ऐप की बात कर रहे हैं। डिजिलॉकर के साथ आपको डिजिटल आधार कार्ड की सुविधा मिलती है।

    यानी अगर आप एयरपोर्ट पर फिजिकल की जगह डिजिटल आधार कार्ड दिखा देते हैं तो आपको हवाई यात्रा करने से कोई नहीं रोकेगा।

    डिजिलॉकर में मौजूद आधार कार्ड इंडियन रेलवे और एयरपोर्ट पर वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर दिखाया जा सकता है।

    कैसा दिखता है डिजिटल आधार कार्ड

    दरअसल, डिजिटल आधार कार्ड भी फिजिकल जैसा ही होता है। हालांकि, इस डिजिटल आधार कार्ड में आधार होल्डर का आधार नंबर पूरा नजर नहीं आता।

    यह आधार नंबर छुपा हुआ होता है और लास्ट की केवल चार डिजिट ही नजर आती हैं। इस आधार कार्ड में फोटो के साथ एडरेस, नाम, जन्मतिथि, जेंडर जैसी जानकारियां होती हैं।

    ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card: कहीं बेकार तो नहीं हो गया आपका आधार कार्ड, ऐसे चेक करें वैलिडिटी

    कहां से डाउनलोड करें ऐप

    इस आधार कार्ड के साथ ऐप में क्यूआर कोड की सुविधा भी मिलती है। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर आधार कार्ड होल्डर की आईडेंटिटी वेरिफाई की जा सकती है।

    डिजिलॉकर ऐप को आप एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप एक सरकारी डॉक्यूमेंट वॉलेट है। यहां आधार कार्ड के अलावा, कई दूसरे डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी को संभाले रख सकते हैं।