Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ..तो इस गजब सुपर बाइक से आमिर ने मचाई 'धूम'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2014 01:12 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस के नये-पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म धूम 3 से वाकई धूम मचा दी है। धूम 3 में आमिर, अभिषेक और उदय चोपड़ा की रेस को लोगों खूब पसंद किया। आमिर के बाइक एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने शायद पहली बार किसी हिंदी फिल्म में ऐसी बाइक देखी होगी। अगर यह कहा जाए कि जिस बा

    नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस के नये-पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म धूम 3 से वाकई धूम मचा दी है। धूम 3 में आमिर, अभिषेक और उदय चोपड़ा की रेस को लोगों खूब पसंद किया। आमिर के बाइक एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने शायद पहली बार किसी हिंदी फिल्म में ऐसी बाइक देखी होगी। अगर यह कहा जाए कि जिस बाइक को फिल्म में दिखाया गया है उसकी वजह से भी करोड़ों की कमाई हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म ने अपनी छवि को बरकरार रखा और दुनिया भर में शानदार कारोबार किया। युवाओं में सुपर बाइक का क्रेज वैसे भी काफी ज्यादा है। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने धूम 3 में कौन सी बाइक से फर्राटा भरा है। इस बाइक में ऐसा क्या था जो लोगों को इतना पसंद आया। आमिर इस फिल्म में शिकागो की सड़कों पर बीएमडब्लू की शानदार सुपर बाइक के 1300 आर से फर्राटा भरते नजर आए।

    लग्जरी कार बाजार में उतरी बीएमडब्ल्यू जेड 4, जानिए इसकी कीमत

    बीएमडब्लू मोटरसाइकिल्स ने इस बाइक को सन 2008 में पेश किया था। कंपनी ने इस बाइक को इसके पिछले संस्करण के 1200 की जगह पर बाजार में उतारा था। तब से लेकर अभी तक इस बाइक का उत्पादन कंपनी कर रही है। इस बाइक में कंपनी ने 1299 सीसी की क्षमता का दमदार 4 स्ट्रोक इंजन प्रयोग किया है। यह बाइक बेहद ही आकर्षक और नेक्स्ड लुक के साथ बाजार में पेश की गई है। इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। जो कि लंबे सफर के दौरान आसानी से बेहतर गियर शिफ्टींग सिस्टम प्रदान करता है।

    भारत आई ब्रिटेन की ट्रायम्फ, अब होगा हार्ले-बीएमडब्ल्यू से मुकाबला

    बाइक में कंपनी ने 24 लीटर की क्षमता का इंधन टैंक शामिल किया है जो कि मशक्यूलर आकार का है यह इंधन टैंक इस बाइक को दमदार लुक देने में पूरी मदद करता है। हैवी सीसी इंजन क्षमता होने के कारण इस बाइक की माइलेज आम बाइकों के मुकाबले काफी कम है। यह बाइक 18 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

    यह बाइक सड़क पर 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इतना ही नहीं इस बाइक में कंपनी आप्सनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की भी सुविधा दी गई है। जो कि तेज रफ्तार के दौरान चालक द्वारा अचानक बाइक को रोकने पर उसे बेहतर संतुलन प्रदान करता है। बीएमडब्लू के 1300 आर का कुल वजन 217 किलोग्राम है जो कि सामान्य बाइकों के मुकाबले काफी ज्यादा है। लेकिन बेहतर सस्पेंसन और चौड़े आकार के टॉयर के कारण सड़क पर इस बाइक को ड्राइव करना बेहद ही आसान है।

    हालांकि, अभी भारतीय बाजार में बीएमडब्लू की यह बाइक इम्पोर्टेड है और इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 18 से 20 लाख रुपये के आस-पास है। विदेशी बाजार में यह बाइक कुल तीन रंगो में उपलब्ध है। जिसमें पीला, मटैलिक ग्रे, और डार्क ब्लैक शामिल है।