Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिल्वर, गोल्ड या प्लेटिनम आपके पास है कौन-सा Debit और Credit Card, जानिए क्या हैं इन कार्ड के फायदे

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 10:00 AM (IST)

    Types Of Debit-Credit Card हम जब भी किसी बैंक में अपना कोई अकाउंट ओपन करवाते हैं तब आपको डेबिट कार्ड मिलता है। ये डेबिट कार्ड अलग तरह के होते हैं। आप जानते हैं कि अलग-अलग कार्ड पर अलग-अलग फायदे होते हैं। इनके बीच में  काफी अंतर भी होता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Types Of Debit-Credit Card: सिल्वर, गोल्ड या प्लेटिनम आपके पास है कौन-सा Debit और Credit Card

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के टाइम में हर कोई डिजिटल पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। बैंक आपको नेट बैंकिंग के साथ ही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देते हैं। ये दोनों कार्ड अलग-अलग कैटेगरी की होती है। देश में लोग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। इसकी यूज लगातार बढ़ रहा है। अब आप जैसे ही कोई बैंक अकाउंट ओपन करवाते हैं वैसे ही आपको डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड ऑटोमेटिक तरीके से मिल जाता है। अब सवाल आता है कि आप कौन-से टाइप का कार्ड सिलेक्ट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक खुलवाते समय आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड का सिलेक्शन कर सकते हैं। कई ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं होती है, इसलिए वो बैंक के डिफॉल्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि हर डेबिट कार्ड पर आपको अलग-अलग फायदे मिलते हैं। ऐसे में आपको अपनी जरूरत के मुताबिक ही कार्ड को सिलेक्ट करना चाहिए।

    आपको बता दें कि बैंक से आप क्लासिक कार्ड,सिल्वर कार्ड, गोल्ड कार्ड, प्लेटिनम कार्ड, सिग्नेचर कार्ड का ऑफर करता है।  आइए, जानते हैं कि इन कार्ड पर आपको कौन-सी सुविधाएं मिलती है।

    क्लासिक कार्ड

    ये एकदम बेसिक कार्ड होता है। इस पर आपको दुनियाभर में कहीं पर भी कस्टमर सर्विस मिलती है। इस कार्ड को आप एक समय के बाद रिप्लेस करवा सकते हैं। इसी के साथ आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके एडवांस में कैश भी निकाल सकते हैं।

    सिल्वर कार्ड

    इस कार्ड को वीजा कार्ड भी कहा जाता है। इस कार्ड में आपको अधिकतम मूल्य के साथ ही पुनर्भुगतान की भी सुविधा मिलती है। इसमें एडवांस कैश निकालने की लिमिट 90 फीसदी है।

    गोल्ड कार्ड

    इस कार्ड को गोल्ड वीजा कार्ड कहा जाता है। इस कार्ड में आपको ट्रेवल असिस्टेंस,वीजा के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विस की सुविधा मिलता है। इस कार्ड का इस्तेमाल आप दुनिया में कहीं भी कर सकते हैं। इस कार्डधारक को ग्लोबल एटीएम कार्ड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर डिस्काउंट भी मिलता है।

    प्लेटिनम कार्ड

    इस कार्ड में गोल्ड कार्ड की तुलना में ज्यादा फायदे मिलते हैं। इस कार्ड में कैश डिस्बर्समेंट की सुविधा के साथ ग्लोबल एटीएम नेटवर्क का लाभ मिलता है। इसी के साथ कार्डधारक को  मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंट की भी फैसिलिटी मिलती है। इसमें कई डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाएं भी दी जाती है।

     सिग्नेचर कार्ड

    सिग्नेचर कार्ड पर आपको बाकी कार्ड की सुविधा के साथ ही एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस भी मिलता है।