Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जनहित जागरण' राष्ट्र निर्माण के लिए स्टार्टअप्स की आर्थिक मदद से जुड़ी पहल, 500 स्टार्टअप्स ने लिया हिस्सा, 7 करोड़ तक फंडिंग का ऐलान

    जनहित जागरण की इस पहल ने देश भर से 500 से अधिक स्टार्टअप को आकर्षित किया। एक मुश्किल मल्टी-लेवल स्क्रीनिंग के बाद 20 ट्रांसफोरमेटिव स्टार्टअप ने फाइनल में जगह बनाई। इनमें 11 इन फॉर प्रॉफिट कैटेगरी में और 9 यंग एन्टरप्रिन्योर/स्टूडेंट श्रेणी में हैं। विशेष मान्यता कैटेगरी में दैनिक जागरण ने दो असाधारण वेंचर्स को 1-1 लाख रुपये का अनुदान दिया है।

    By Jagran News Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    'जनहित जागरण' पहल के तहत स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

    नई दिल्ली। भारत में युवा उद्यमियों और स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और इसी स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए दैनिक जागरण ने एक अहम पहल 'जनहित जागरण' की मेजबानी की। 8 जून, 2025 को इस पहल के तहत पिच डे के दौरान उन उद्यमियों को सशक्त बनाया गया, जिनकी सोच देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। खास बात है कि 'जनहित जागरण' की इस पहल ने देश भर से 500 से अधिक स्टार्टअप को आकर्षित किया। एक मुश्किल मल्टी-लेवल स्क्रीनिंग के बाद, 20 ट्रांसफोरमेटिव स्टार्टअप ने फाइनल में जगह बनाई। इनमें 11 'फॉर प्रॉफिट' कैटेगरी में और 9 'यंग एन्टरप्रिन्योर/स्टूडेंट' श्रेणी में हैं। कार्यक्रम में 7 करोड़ तक फंडिंग का भी ऐलान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है 'जनहित जागरण' पहल

    स्टार्टअप फंडिंग प्लेटफॉर्म के अलावा 'जनहित जागरण' एक मिशन-आधारित इकोसिस्टम है जो दैनिक जागरण के 7 विचारों से सहमति रखने वाले वेंचर्स का सपोर्ट करता है। इनमें सुशिक्षित समाज, जल संरक्षण, जनसंख्या नियोजन, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ समाज जैसे विचार शामिल हैं।

    'फॉर-प्रॉफिट' कैटेगरी से 7 स्टार्टअप को गेटवेंटेज के माध्यम से फंडिंग के लिए चुना गया, जो एक रेवेन्यू-बेस्ड फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म है, जिसने इस पहल के लिए जनहित जागरण के साथ पार्टनरशिप की है।

    स्टूडेंट कैटेगरी में 9 फाइनलिस्ट में से 5 को पीडब्लू एसओएस तहत कंप्लीट इनक्यूबेशन के लिए चुना गया, जो युवा इनोवेटर्स को पोषित करने के लिए एक बड़ा मंच है। विशेष मान्यता कैटेगरी में, दैनिक जागरण ने दो असाधारण वेंचर्स को 1-1 लाख रुपये का अनुदान दिया है।

    'भारत के भविष्य में निवेश'

    जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बसंत राठौर ने कहा, "जनहित जागरण केवल स्टार्टअप में निवेश करने के विचारों तक सीमित नहीं है बल्कि यह भारत के भविष्य में निवेश करने के बारे में है। ये युवा उद्यमी वहां बदलाव ला रहे हैं जहां परविर्तन की सबसे अधिक आवश्यकता है।"

    वहीं, गेटवैंटेज के CRO, रोहित आनंद ने कहा, "हम सिर्फ़ इन युवा उद्यमियों के बिज़नेस मॉडल से ही प्रेरित नहीं थे, बल्कि उनके दिल से भी प्रेरित थे। इस तरह के भारतीय स्टार्टअप को फंड देने पर हमें गर्व है।"