SBI ने ब्याज दरों में कटौती के बाद 2.5 गुना बढ़ाई क्विक ट्रांसफर की लिमिट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्विस लिमिट 2.5 गुना बढ़ा दी है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। सावर्जनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। बैंक ने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स के जरिए सर्विस लिमिट 2.5 गुना बढ़ा दी है। एसबीआई के मुताबिक अब क्विक ट्रांसफर सर्विस से बेनेफिशयरी को जोड़े बिना भी एक दिन में 25 हजार रुपये तक ट्रांसफर किया जा सकेंगे। इससे पहले यह सीमा 10,000 रुपये प्रतिदिन थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेट बैंकिंग के जरिए एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस जैसे ऑपशन्स के लिए पहले बेनेफिशयरी को जोड़ना पड़ता है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो-तीन घंटों से लेकर एक दिन तक का समय लगता था।
एसबीआई ने क्विक ट्रांसफर सर्विस के तहत प्रति ट्रांजेक्शन सीमा को भी 5000 रुपये से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। क्विक ट्रांसफर सर्विस की मदद से अपने एकाउंट के साथ बिना कोई बेनेफिशयरी को जोड़े भी दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए जिस एकाउंट में पैसे भेजने है उसका खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी। इसके अलावा और किसी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस के तहत एसबीआई का कस्टमर किसी दूसरे स्टेट बैंक के ही एकाउंट में पैसे भेजता है तो किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन यदि खाता किसी अन्य बैंक का है तो उस स्थिति में गो रुपये ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में लिए जाएंगे।
Daily transfer limit of Quick Transfer service on Net Banking raised to ₹25,000. Send up to ₹25,000 without adding beneficiary. #NetBanking pic.twitter.com/LyXdqIQUMa
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 2, 2017
SBI बचत खाते पर मिलेगा कम ब्याज, बैंक ने आधा फीसद घटाई ब्याज दर
एसबीआई ने सोमवार को बचत खाते पर ब्याज दरों को 0.5 फीसद घटा दिया है। जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में हुई यह कटौती 31 जुलाई से ही लागू होगी। बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नई व्यवस्था के तहत बचत खाते में 1 करोड़ रुपए तक की जमा पर एसबीआई की ओर से 3.5 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज दर पहले 4 फीसद थी। हालांकि अगर बचत खाते में बैलेंस 1 करोड़ रुपए से ऊपर होगा तो आपको उसपर 4 फीसद का सालाना ब्याज ही मिलेगा। वहीं एसबीआई ने हाल ही में कुछ मैच्योरिटी के लिए टर्म डिपॉजिट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।