Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DA Hike: रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार डीए में कर सकती है इतनी बढ़ोतरी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    केंद्रीय कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike News) करके बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। डीए में बढ़ोतरी ((DA Hike update) से लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा।

    Hero Image
    रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार DA में कर सकती है इतनी बढ़ोतरी

    नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार रक्षाबंधन के त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी तोहफा मिल सकता है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (DA Hike News) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सरकार ने 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53 फीसदी से 55 फीसदी किया था। अब एक बार फिर सरकार इसे बढ़ाने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बढ़ा सकता है महंगाई भत्ता?

    रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार जुलाई 2025 के लिए जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा (DA Hike update) कर सकती है। इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अगर सरकार रक्षाबंधन से पहले इसकी घोषणा करती है तो इसका फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स को अक्टूबर तक मिलना शुरू हो सकता है।

    सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। इसे जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। जुलाई में होने वाला यह डीए सातवें वेतन आयोग का आखिरी डीए संशोधन होगा। क्योंकि 7वां वेतन आयोग दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है।

    सरकार डीए में कितनी बढ़ोतरी करेगी अभी इस बारे में उसकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को इसका तोहफा दे सकती है।

    कैसे तय किया जाता है महंगाई भत्ता?

    महंगाई भत्ता (DA) को संशोधित करने के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का सहारा लिया जाता है। पिछले 12 महीनों का CPI का औसत निकाला जाता है। अगर सरकार डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो यह 55 से 58 फीसदी हो जाएगा।

    DA में हुए इजाफे से कितनी बढ़ती है सैलरी?

    बेसिक सैलरी के आधार पर डीए डिसाइड किया जाता है। अगर बेसिक सैलरी 10 हजार है और डीए 50 फीसदी है। इसमें 3 फीसदी का इजाफा कर दिया जाए तो यह 5300 रुपये हो जाएगी। यानी आपकी सैलरी में 300 रुपये का इजाफा हो गया। इसी के अनुपात में डीए बढ़ने से आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी।