Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DA Hike: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार अक्टूबर में DA Hike का एलान कर सकती है। महंगाई भत्ता में ये बढ़ोतरी 7 वें वेतन आयोग के तहत की जाएगी। आइए जानते हैं कि महंगाई भत्ता के बढ़ने से सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?

    Hero Image
    दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा!

     नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकारी कर्मचारी लंबे समय से DA Hike का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिवाली से पहले सरकार महंगाई भत्ता में इजाफा कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।

    कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी से 4 फीसदी तक इजाफा हो सकता है। अभी महंगाई भत्ता 55 फीसदी दर्ज किया गया है। इस हिसाब से महंगाई भत्ता 58% या 59% हो सकता है।

    अब जानते हैं कि इस हिसाब से सैलरी में कितनी बढ़ोतरी आ सकती है।

    कितना होगा सैलरी में इजाफा?

    बेसिक सैलरी यानी 18 हजार रुपये में 540 रुपये की बढ़ोतरी और बेसिक पेंशन यानी 9000 रुपये में 270 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। इसे लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट द्वारा सितंबर से अक्टूबर के बीच लिया जाएगा।

    कैसे होता है महंगाई भत्ता निर्धारित?

    महंगाई भत्ता कैलकुलेट करने के लिए CPI- IW से जुड़ा एक फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। अगर AICPI- IW में वृद्धि होती है, तो इसका मतलब है कि महंगाई भत्ता भी बढ़ेगा। वहीं अगर इसमें गिरावट दर्ज की जाती है, तो महंगाई भत्ता में कमी आएगी।

    कितना बढ़ रहा है AICPI- IW?

    Labour bureau की वेबसाइट से मिले आंकड़ों की मानें तो मार्च से ही इसमें वृद्धि देखी जा रही है।

    मार्च 2025 में CPI- IW, 143 दर्ज किया गया, फिर अप्रैल 2025 में ये 143.5 दर्ज किया गया। इसके बाद मई 2025 में ये 0.5 बढ़कर 144 हो गया ।

    क्या होता है महंगाई भत्ता?

    बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए हर कर्मचारी को बेसिक सैलरी के साथ महंगाई भत्ता दिया जाता है। ये हर साल दो बार रिवाइज किया जाता है। इसमें कितनी बढ़ोतरी या गिरावट करनी है, वे मौजूदा समय में चल रही महंगाई के आधार पर तय होता है। इसे कैलकुलेट करने के लिए CPI-IW का आंकड़ा लिया जाता है।