Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cryptocurrency: क्रिप्‍टोकरेंसी Terra Luna में 85 फीसदी से ज्‍यादा की आई गिरावट

    By Praveen Prasad SinghEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 07:17 AM (IST)

    बिटक्‍वाइन समेत सभी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट का दौर जारी है। लेकिन USDT और Terra LUNA जैसे कुछ क्‍वाइंस को स्‍टेबल क्‍वाइन माना जाता है और ऐसा देखा गया है कि बाजार में भले ही गिरावट हो लेकिन इन क्‍वाइंस पर उसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता।

    Hero Image
    पिछले कुछ समय से क्रिप्‍टो बाजार में गिरावट का दौर जारी है।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन: क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए पिछले कुछ महीने कुछ ज्‍यादा अच्‍छे नहीं रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तो क्रिप्‍टो करेंसी का बाजार बुरी तरह गिरा है और निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। CoinMarketCap के अनुसार पिछले महीने में क्रिप्टो एसेट्स के बाजार मूल्य में लगभग 800 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। मंगलवार को यह 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। बिटक्‍वाइन समेत सभी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट का दौर जारी है। लेकिन USDT और Terra LUNA जैसे कुछ क्‍वाइंस को स्‍टेबल क्‍वाइन माना जाता है और ऐसा देखा गया है कि बाजार में भले ही गिरावट हो लेकिन इन क्‍वाइंस पर उसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता और इनके दाम बहुत ज्‍यादा ऊपर या नीचे नहीं जाते। लेकिन बुधवार को Terra LUNA के लिए यह ट्रेंड बदल गया। स्‍टेबल क्‍वाइन माने जाने वाले लूना में बुधवार को लगभग 90 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ऐसा एक अन्‍य स्‍टेबल क्‍वाइन UST (Terra USD) की डी पेगिंग की वजह से हुआ है। Terra इकोसिस्टम की सफलता UST को एक स्‍टेबल क्‍वाइन के रूप में अपनाने पर आधारित है, इस तरह LUNA टोकन और UST आपस में जुड़े हैं। LUNA यूएसटी में निवेश करता है और यूएसटी की मांग बढ़ने पर उसे नुकसान होता है।

    बता दें कि पिछले कुछ समय से क्रिप्‍टो बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बिटकॉइन का Cryptocurrency बाजार में लगभग 40% हिस्सा है और यह मंगलवार को 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह 40,000 डॉलर को छूने के छह दिन बाद वापस 31,450 डॉलर तक आ गया। यह अपने 10 नवंबर के सर्वकालिक उच्च स्तर 69,000 डॉलर से 54% से ज्यादा नीचे था।

    दशकों की उच्च मुद्रास्फीति को दूर करने के लिए दुनिया भर में ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की आशंका के कारण इक्विटी बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही, क्रिप्टो एसेट्स की कीमतों में भी गिरावट आई है। CoinMarketCap के अनुसार, कुल क्रिप्टो बाजार मूल्य 2 अप्रैल को 2.2 ट्रिलियन डॉलर था, जो नवंबर की शुरुआत में 2.9 ट्रिलियन डॉलर के अपने सर्वकालिक शिखर से काफी नीचे था।