Cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन 20000 डॉलर से नीचे; एथेरियम 8 फीसद गिरा, चेक करें बाकी करेंसी का हाल
Cryptocurrency Price Today 16 September क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है। बीते 7 दिनों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। टॉप-3 क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन एथेरियम और टेथर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डिजिटल-एसेट सेक्टर में व्यावसायिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉकचेन एथेरियम (Ethereum) के सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिर गई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 19,736 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।
CoinGecko के अनुसार, पूरी दुनिया का क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1 ट्रिलियन के निशान से ऊपर दिख रहा है। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम प्रूफ-ऑफ-स्टेक में ट्रांजिशन के बाद 1,471 डॉलर पर यानी 8 प्रतिशत गिर गई।
क्रिप्टो बाजार में मची हलचल
एथेरियम फाउंडेशन के अनुसार, सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद सिस्टम में 99.95 फीसद कम ऊर्जा की खपत होगी। इस अपग्रेड से यह पता चलेगा कि क्रिप्टो में लेन-देन कैसे होता है और ऐथर टोकन कैसे बनाए जाते हैं। इससे एथेरियम को जबरदस्त फायदा हो सकता है क्योंकि यह अपने प्रतिद्वंद्वी ब्लॉकचैन बिटकॉइन को ओवरटेक करना चाहता है।

आपको बता दें कि 8 सितंबर के बाद पहली बार बिटकॉइन 20,000 डॉलर से नीचे गिरा है। क्रिप्टोकरेंसी में मंदी की अभी आशंका बनी हुई है। इसलिए लगभग सभी करेंसी में बिकवाली तेज हुई।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का क्या है हाल
इस बीच, डॉजीकॉइन (Dogecoin) भी आज एक प्रतिशत कम होकर 0.05 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। जबकि शीबा इनु एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर आज 0.000012 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। अन्य क्रिप्टो टोकन की कीमतों में भी गिरावट आई है। एक्सआरपी, यूनिस्वैप, सोलाना, पॉलीगॉन, हिमस्खलन, बिनेंस यूएसडी, पोलकाडॉट, लिटकोइन, एपकोइन, कार्डानो, स्टेलर की कीमतें पिछले 24 घंटों में कम हुई हैं। इसके उलट चेनलिंक, ट्रॉन और टेथर को फायदा हुआ।

USD Coin सपाट स्तर पर
यूएसडी कॉइन में बीते 24 घंटे में सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अगर हम बीते 7 दिनों की बात करें तो इसकी कीमत में न ही कोई उछाल देखी गई है और न ही कोई गिरावट देखी गई है। इस क्रिप्टोकरेंसी की प्राइस 1 डॉलर पर पहुंच गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।