Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FTX के धराशाई होने के बाद लगातार फिसल रही क्रिप्टोकरेंसी, Bitcoin समेत इनके दाम घटे, जानें क्या है आज का भाव

    Bitcoin Price Today FTX के धराशाई होने के बाद क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली हावी है। पिछले 24 घंटे में दुनिया की कुल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की कुल वैल्यू (Total Cryptocurrency Market Value) 1.47 प्रतिशत गिरकर 824.71 बिलियन डॉलर पर आ गई है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Cryptocurrency Prices Today 25 November 2022 (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मंदी का दौर जारी है। शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत गिरावट देखी गई है और यह पिछले 24 घंटे में 1.55 प्रतिशत गिरकर 16,419 डॉलर पर आ गया है। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम के दाम भी पिछले 24 घंटे में 2.11 प्रतिशत गिरकर 1,176 डॉलर पर आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बीएनबी की कीमत में 0.82 प्रतिशत का बदलाव आया है और भाव 296 डॉलर के आसपास चल रहा है। वहीं, डोज कॉइन की कीमत 1.45 प्रतिशत गिरकर 0.0813 डॉलर पर आ गई है। एक्सआरपी की कीमत 4.30 प्रतिशत बढ़कर 0.39 डॉलर पर पहुंच गई है।

    क्रिप्टोकरेंसी में कम हो रहा कारोबार

    कॉइन मार्किट कैप के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दुनिया की कुल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की कुल वैल्यू 1.47 प्रतिशत गिरकर 824.71 बिलियन डॉलर पर आ गई है। इस दौरान क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम भी 22.64 प्रतिशत गिरकर 47.32 बिलियन डॉलर पर आ गया है। वहीं, सभी स्थिर कॉइन की वॉल्यूम करीब 44.33 बिलियन डॉलर हो गई है, जो कि पिछले 24 घंटे में आई कुल मार्केट वॉल्यूम 93.68 प्रतिशत है।

    इन क्रिप्टोकरेंसी पर भी दबाव

    टीथर, टेरा, स्टेलर, पोलकडॉट, सोलाना, यूनिसैप, एपकॉइन, ट्रॉन, पॉलीगॉन, एक्सआरपी, कार्डानो, चेनलिंक और लिटकॉइन की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही हैं।

    FTX के बाद हिला निवेशकों का भरोसा

    दुनिया के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में एक FTX की ओर से अमेरिका में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के बाद निवेशकों का भरोसा अब क्रिप्टोकरेंसी पर से हटता नजर आ रहा है। दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन फंड ग्रेस्केल बिटकॉइन ट्रस्ट में बुधवार को 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

    ये भी पढ़ेंं-

    Asian Rich List 2022: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति ने बनाई जगह, भारतीय मूल के ये लोग भी शामिल

    क्रूड में नरमी पर पेट्रो कीमतों में राहत नहीं दे रही कंपनियां, जून के मुकाबले 23 फीसद तक सस्ता हुआ कच्चा तेल