Credit Score: 500 से नीचे आ गया क्रेडिट स्कोर? जानें 750 के पार ले जाने का असरदार तरीका
Credit Score किसी भी तरह का लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना काफी जरूरी है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो आपको आसान शर्तों पर कर्ज मिल जाता है। हालांकि कई बार लोन की किस्त चूकने या किसी अन्य गलती से क्रेडिट स्कोर 500 के भी नीचे चला जाता है। आइए जानते हैं कि क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या फिर अन्य किसी भी तरह का लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर काफी जरूरी हो जाता है। यह 300 से 900 के बीच की संख्या होती है। अमूमन 750 से ऊपर के क्रेडिट स्कोर को अच्छा समझा जाता है और इससे कम को खराब। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो बैंक आपको कर्ज देने से मना कर सकते हैं। लोन मिलता भी है, तो उसकी ब्याज दर काफी अधिक और शर्तें काफी सख्त होती हैं।
कई बार लोन की किस्त चूकने या किसी अन्य गलती से क्रेडिट स्कोर 500 के भी नीचे चला जाता है। इससे लोन लेन तकरीबन नामुमकिन सा हो जाता है। आइए जानते हैं कि आप क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ा सकते हैं।
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लें
आप क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में एफडी करानी होती है। एफडी की वैल्यू के हिसाब से आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी। आप इस कार्ड का सावधानी से उपयोग करके अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।
क्रेडिट बिल्डर लोन के आवेदन
क्रेडिट बिल्डर लोन असल में क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस लोन में काफी कम रकम उधार ली जाती है। इस कर्ज में मिली राशि को बचत खाते में ही रखा जाता है। जब आप लोन समय पर चुकाते हैं, तो उसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन कम रखना
क्रेडिट स्कोर बढ़ाते समय क्रेडिट यूटिलाइजेशन जितना मुमकिन हो सके, कम रखना चहिए। आप अधिकतम क्रेडिट लिमिट का 20 फीसदी ही इस्तेमाल करें। इससे इसका भी आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव असर होता है।
क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें
हर महीने अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहनी चाहिए। अगर उसमें कोई भी गड़बड़ी नजर आती है, तो उसे फौरन ठीक कराएं। साथ ही, अपने मौजूदा लोन की किस्त समय पर चुकाते रहें। इससे भी धीरे-धीरे करके आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता रहेगा।
अधिकृत यूजर बनना भी फायदेमंद
अगर आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिजन का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप उसके क्रेडिट कार्ड पर अधिकृत यूजर बन जाएं। यह भी क्रेडिट स्कोर बेहतर करने का अच्छा तरीका है।
यह भी पढ़ें : Budget 2025: बजट में होगा सस्ते इलाज का उपाय? क्या हैं हेल्थ सेक्टर की वित्त मंत्री से उम्मीदें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।