Credit Card का नहीं करते हैं इस्तेमाल, जानिए बंद होने पर कितना हो सकता है नुकसान?
Credit Card आज के समय में क्रेडिट कार्ड बहुत जरूरी है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर कई जरूरत कामों के लिए हमें इसकी जरूरत पड़ती है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वह बंद हो जाएगा। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के बंद हो जाने के बाद उसके क्या नुकसान है इसके बारे में जरूर समझना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के टाइम पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से क्रेडिट कार्ड लेने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है। इस वजह से क्रेडिट कार्ड के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई क्रेडिट कार्ड पर कई खास ऑफर भी मिलते हैं। ऐसे में लोग इन ऑफर से आकर्षित हो जाते हैं और वो कई तरह के क्रेडिट कार्ड खरीद लेते हैं।
जब हमारे पास एक से ज्यादा कार्ड होता है तो एक बार हमारे मन में सवाल उठता है कि हम कोई कार्ड को बंद करवा दें। इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल ना करने पर हमें क्या नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें - Credit Card के इस्तेमाल को आप बना सकते हैं मुनाफे का सौदा, कंपनियों द्वारा दिए जाते हैं ये फायदे
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्या करें
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब भी आपको कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर आपके कार्ड पर जीरो एनुअल फीस लगती है तब आपको क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की जरूरत नहीं है। अगर आपके कार्ड पर एनुअल फीस लगती है तो आपको सबसे पहले अपने कार्ड को डाउनग्रेड करवाना चाहिए। आप अपने एनुअल फीस वाले कार्ड की जगह पर जीरो एनुअल फीस वाले कार्ड के आवेदन देना चाहिए।
एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल ना करने पर आपको उस कार्ड को बंद कर देना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड बंद करने के बाद क्या होगा
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे बंद कर दें। आपको बता दें कि अगर आप कार्ड को बंद करते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर भी पड़ेगा। ऐसे में आप अपने कार्ड को अपने पास रखें। क्रेडिट कार्ड को बंद करने के बाद यह आपके कार्ड हिस्ट्री पर भी असर डालता है। अगर आपकी कार्ड हिस्ट्री अच्छी होती है तो यह आपको लोन लेते समय काफी मदद करेगी।
ये भी पढ़ें - Credit Card को अपग्रेड करने का बना रहे हैं प्लान, रखें इन 5 बातों का ध्यान तो कभी नहीं होगा नुकसान
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर भी पड़ेगा असर
क्रेडिट कार्ड के बंद हो जाने के बाद यह आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन को भी प्रभावित करेगा। इसे ऐसे समझिए कि अगर आपके पास 3 कार्ड है जिसकी टोटल लिमिट 1 लाख रुपये है। आप इसमें से एक कार्ड को बंद कर देते हैं तो यह आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को बढ़ा देगा। आपको बता दें कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम होता है तो इसे कम रिस्की माना जाता है। ऐसे में आपको आराम से लोन भी मिल जाता है।

.jpg)
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।