Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card या पर्सनल लोन कौन है ज्यादा बेहतर, किसमें मिलेगा आपको ज्यादा लाभ?

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:58 AM (IST)

    Credit Card Vs loan डेबिट कार्ड या एटीएम की तरह अब क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल भी बढ़ने लगे हैं। क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन ही होता है। इसके जरिए हम पैसे पहले खर्च कर उसकी पेमेंट महीने के अंत में करते हैं। हालांकि इसके इस्तेमाल में भी एक लिमिट रखी गई है। आज हम जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन इनमें से कौन-सा बेहतर विकल्प है।

    Hero Image
    Credit Card या पर्सनल लोन में से क्या है ज्यादा लाभदायक?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड के आने से पेमेंट और सुविधाजनक बन गई है। इमरजेंसी के समय क्रेडिट कार्ड बहुत काम आ सकता है। इमरजेंसी के समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको उस समय एकमुश्त लाखों रुपये देने की टेंशन रहती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं क्रेडिट कार्ड से हुए पेमेंट को आप बाद में आराम से चुका सकते हैं। वहीं पर्सनल लोन लेकर भी इन पैसों का इस्तेमाल कई तरह से हो सकता है। लेकिन पर्सनल लोन मिलने में समय लग सकता है। सरल शब्दों में कहा जाएं तो इमरजेंसी आने पर इंस्टेंट लोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

    इसके अलावा भी क्रेडिट कार्ड और लोन के अपने फायदे और नुकसान है। चलिए समझते हैं कि इन दोनों में से आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर है?

    क्या चुनना है ज्यादा बेहतर?

    क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन दोनों ही Unsecured कैटेगरी में आते हैं। अगर आप क्रेडिट स्कोर बैलेंस करना चाहते हैं, तो आपको सिक्योर और अनसिक्योर दोनों ही तरह के लोन लेने पड़ेंगे। तभी आप क्रेडिट स्कोर में बैलेंस बना सकते हैं।

    इसके साथ ही आप इन दोनों में से ज्यादा क्या बेहतर है कि आपकी जरूरतों पर भी निर्भर करता है। अगर आप एकमुश्त पैसे चाहते हैं, तो पर्सनल लोन बेहतर विकल्प है। वहीं छोटे-मोटे खर्चों के लिए पैसे की जरूरत है। साथ ही क्रेडिट कार्ड में मिलने वाला रिवॉर्ड प्वाइंट भी चाहते हैं, तो क्रेडिट कार्ड सही ऑप्शन रहेगा।

    ये ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड से उतने ही पैसे की पेमेंट करें, जिन्हें आप महीने के अंत में चुका सकें।

    इसके अलावा क्रेडिट कार्ड में आपको साल के हिसाब से चार्ज देना होता है। ये चार्ज क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली सुविधा के अनुसार लगाया जाता है। हर बैंक या वित्तीय संस्थान कार्ड के अलग-अलग शुल्क या चार्ज लगाता है। इसके साथ ही पर्सनल लोन पर भी आपको महीने के हिसाब से लोन की किस्त चुकानी पड़ती है। इस ईएमआई में ब्याज और वस्तु की कीमत दोनों शामिल होती है।

    आप लोन पर देने वाले ब्याज या क्रेडिट कार्ड पर देने वाले चार्ज की तुलना कर, ये पता लगा सकते हैं कि आपके लिए क्या सही हो सकता है।