सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card: पहली बार कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, कभी न करें ये तीन गलतियां

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    Credit Card अगर आप क्रेडिट कार्ड पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो आपको नियमों को अच्छे से समझ लेना चाहिए। नहीं तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। इस आर्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड यूजर्स को हमेशा पूरे बिल का भुगतान करना चाहिए।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में क्रेडिट कार्ड लेना काफी आसान है। अगर आपके पास सैलरी अकाउंट है तो बैंक आसानी से आपको क्रेडिट कार्ड दे देते हैं। लेकिन कई बार पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वाले यूजर्स अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है या कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिकल उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जो कि क्रेडिट कार्ड यूजर को कभी नहीं करनी चाहिए।

    मिनिमम पेमेंट

    जब भी क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होता है। पेमेंट के दो विकल्प यूजर को दिए जाते हैं। पहले विकल्प में पूरा भुगतान करना होता है, जबकि दूसरा विकल्प मिनिमम पेमेंट का होता है। कई बार देखा जाता है कि कई बार यूजर मिनिमम पेमेंट का विकल्प चुन लेते हैं और उसके बिल पर भारी ब्याज लगने लग जाता है और कर्ज के जाल में फंसते चले जाते है। इस कारण क्रेडिट कार्ड यूजर को हमेशा पूर्ण बिल का भुगतान करना होता है।

    क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पूरा यूज न करें

    अक्सर पहली बार क्रेडिट कार्ड यूजर अपनी क्रेडिट लिमिट को उपयोग कर लेते हैं। इस कारण से उनका क्रेडिट स्कोर भी गिर जाता है। हमेशा क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 से 40 प्रतिशत ही उपयोग करना चाहिए, इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी ठीक रहता है।

    इंटरनेशनल लेनदेन न करें

    क्रेडिट कार्ड यूजर ऑफर्स के लालच में आकर कई बार विदेशी लेनदेन कर देते हैं। इसमें यूजर्स को काफी अधिक फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन फीस चुकानी होती है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है। आप फॉरेक्स कार्ड्स का भी उपयोग कर देते हैं। 

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें