बुनियादी क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में भी 1.5 फीसद घटा, लगातार चौथे महीने गिरावट
Core sector output सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिफाइनरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन में 3.1 फीसद की वृद्धि देखी गई। वहीं फर्टलाइजर उत्पादन में 13 ...और पढ़ें
नई दिल्ली, पीटीआइ। आठ बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में नवंबर में डेढ़ फीसद की गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार चौथा महीना है जब कोर सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आठ कोर सेक्टर में से सात में ग्रोथ निगेटिव में रही। नवंबर में कोर सेक्टर में 3.3 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। आलोच्य महीने में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, इस्पात और विद्युत सेक्टर के उत्पादन में कमी दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में सीमेंट उत्पादन का ग्रोथ रेट 8.8 फीसद से घटकर 4.1 फीसद रह गया।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिफाइनरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन में 3.1 फीसद की वृद्धि देखी गई। वहीं, फर्टलाइजर उत्पादन में 13.6 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई।
इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक के आंकड़ों की तुलना की जाए तो कोर क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। इस अवधि में कोर सेक्टर की वृद्धि 5.1 फीसद पर रही। इस साल अगस्त से कोर सेक्टर में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की जा रही है।
इससे पहले अक्टूबर में भी देश में बुनियादी क्षेत्रों (Core Sector) में गिरावट दर्ज की गई थी। बुनियादी क्षेत्र के 8 प्रमुख उद्योगों में कोयला, रिफाइनरी, फर्टिलाइजर्स, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।