Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में कोर सेक्टर में 9 महीने में सबसे कम ग्रोथ, ये 4 प्रमुख सेक्टर इंडेक्स को लेकर आए नीचे

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:24 PM (IST)

    Core Industries Report Lowest Growth सरकार ने मई 2025 के लिए आठ कोर सेक्टर के उत्पादन का जो इंडेक्स जारी किया है उसके मुताबिक चार सेक्टर के उत्पादन में वृद्धि हुई है जबकि चार में गिरावट आई है। कुल मिलाकर इन उद्योगों के उत्पादन में नौ महीने में सबसे कम ग्रोथ रही है। इसका असर औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (IIP) पर भी दिख सकता है।

    Hero Image
    मई में कोर सेक्टर में 9 महीने में सबसे कम ग्रोथ, ये 4 सेक्टर इंडेक्स को लेकर आए नीचे

    Indian core sector report: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मई 2025 के लिए आठ कोर उद्योगों के उत्पादन का इंडेक्स (core sector growth report May 2025) जारी कर दिया है। पिछले महीने इसमें सिर्फ 0.7 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह अगस्त 2024 के बाद सबसे कम है, जब कोर सेक्टर के इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की निगेटिव ग्रोथ रही थी। अप्रैल की ग्रोथ को 0.8 प्रतिशत से संशोधित कर 1.0 प्रतिशत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त वर्ष के पहले दो महीने, अप्रैल और मई में कोर सेक्टर का उत्पादन 0.8 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2024-25 के अप्रैल-मई में इसमें 6.9 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।

    आठ सेक्टर में से 4 में वृद्धि, 4 में गिरावट

    आठ कोर उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। कुल औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स में इनका 40.27 प्रतिशत वेटेज होता है। पिछले महीने सीमेंट, स्टील, कोयला और रिफाइनरी उत्पादन में वृद्धि हुई। बाकी में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे अधिक 5.9 प्रतिशत गिरावट फर्टिलाइजर में और 5.8 प्रतिशत बिजली उत्पादन में है।

    सीमेंट और स्टील में सबसे अधिक वृद्धि

    सीमेंट उत्पादन सबसे अधिक 9.2 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल-मई में एक साल पहले की तुलना में उत्पादन 7.8 प्रतिशत वृद्धि है। स्टील उत्पादन पिछले महीने 6.7 प्रतिशत बढ़ा। अप्रैल-मई 2025-26 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इसमें 5.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

    कोयला उत्पादन मई 2024 की तुलना में मई 2025 में 2.8 प्रतिशत बढ़ा। अप्रैल-मई के दौरान इसमें 3.1 प्रतिशत वृद्धि हुई। पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन मई में 1.1 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि अप्रैल-मई के दौरान इसमें 1.7 प्रतिशत गिरावट आई है।

    उर्वरक और बिजली उत्पादन में सबसे अधिक गिरावट

    उर्वरक उत्पादन मई 2025 में 5.9 प्रतिशत घट गया। पिछले साल के अप्रैल-मई की तुलना में इस वर्ष के पहले दो महीने में गिरावट 5.1 प्रतिशत है। बिजली उत्पादन में पिछले महीने 5.8 प्रतिशत कमी आई है। अप्रैल-मई में इसका उत्पादन पिछले साल की तुलना में 2.2 प्रतिशत कम रहा है।

    कच्चे तेल का उत्पादन पिछले साल की तुलना में मई 2025 में 1.8 प्रतिशत घट गया। अप्रैल-मई अवधि में गिरावट 2.2 प्रतिशत दर्ज हुई है। प्राकृतिक गैस उत्पादन बीते माह 3.6 प्रतिशत कम हुआ। अप्रैल-मई 2025-26 के दौरान इसमें 2.3 प्रतिशत गिरावट आई है।